'हीरामंडी' में काम कर लूटी वाहवाही, फिर भी अदिति को नहीं मिला काम, चौंकी फराह

30 March 2025

Credit: Instagram

फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज 'हीरामंडी' लगभग सभी ने देखी ही होगी जिसमें इसकी स्टारकास्ट का काम काफी शानदार.

सीरीज 'हीरामंडी' की सफलता 

सीरीज में हर किरदार की अपनी एक खूबसूरत कहानी थी जिसे संजय लीला भंसाली ने अपने तरीके से दिखाया. उन्होंने पूरी सीरीज को अपनी फिल्मों की तरह काफी ग्रैंड और मजेदार बनाया था.

सीरीज को काफी सक्सेस मिली थी लेकिन इससे एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी को कोई फायदा नहीं हुआ. उन्हें 'हीरामंडी' के बाद कोई काम ऑफर नहीं हुआ जिसकी उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी.

हाल ही में कोरियोग्राफर फराह खान के यूट्यूब चैनल पर अदिति ने कहा, 'हीरामंडी के बाद जिस तरह से सभी ने सीरीज की तारीफों के पुल बांधे, मुझे ऐसा लगा कि अब तो अच्छे कामों की बौछार होगी.' 

'लेकिन वैसा कुछ नहीं हुआ. मैंने सोचा कि ये क्या हो रहा है? मुझे विश्वास नहीं हुआ. वो एक तरह से सूखा आ गया हो वैसा लगा था.' अदिति की बात सुनकर फराह भी चौंक गईं. उन्होंने एक्ट्रेस से पूछा कि क्या सच में उनके साथ ऐसा हुआ?

वो अदिति से आगे कहती हैं, 'तभी तुमने शादी भी कर ली थी.' जिसपर एक्ट्रेस हंसते हुए कहती हैं, 'वैसे नहीं, हकीकत में हमने ऐसा प्लान किया कि हम अपने काम से वापस आकर पहले शादी करेंगे और फिर वापस काम पर लौटेंगे.'

'लेकिन हां शादी में हमें काफी मजा आया था.' अदिति ने साल 2024 में अपने बॉयफ्रेंड एक्टर सिद्धार्थ से शादी रचाई थी. दोनों की शादी अपने करीबी दोस्तों और परिवार के लोगों के बीच सितंबर के महीने में हुई थी.

बात करें अदिति के आने वाले प्रोजेक्ट की, तो हाल ही में उन्होंने अनाउंस किया कि वो फिल्ममेकर इम्तियाज अली की सीरीज 'ओ साथी रे' में नजर आने वाली हैं जिसे नेटफ्लिक्स प्रोड्यूस कर रहा है.