21 SEPT
Credit: Instagram
इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सलीम खान को मिली धमकी की चर्चा रही. वहीं अब्दू की सगाई टूट गई है. जानें और क्या खास हुआ.
सलीम खान को फिर धमकी मिली है. मॉर्निंग वॉक के दौरान बाइकसवार शख्स के पीछे बैठी महिला ने आकर सलीम खान से कहा- लॉरेंश बिश्नोई को भेजूं क्या...?
अदिति राव हैदरी ने बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ संग गुपचुप शादी रचाई. दोनों की ये दूसरी शादी है. अदिति हैदराबाद के राजघराने से आती हैं.
अब्दू रोजिक ने बुरी खबर दी. शादी से पहले अमीरा संग उनका रिश्ता टूटा. सगाई तोड़ने की वजह दोनों के बीच कल्चरल डिफरेंस को बताया गया है.
सोमी अली ने बताया कि सलमान की संगीता बिजलानी संग शादी टूटने की वजह वो थीं. बाद में इसके लिए उन्होंने संगीता से माफी भी मांगी थी.
सुधांशु पांडे के बाद एक्ट्रेस मदालसा शर्मा ने भी सीरियल अनुपमा को छोड़ दिया है. अपने रोल में ग्रोथ ना मिलने की वजह से उन्होंने ये कदम उठाया.
एक बार फिर कंगना ने इंडस्ट्री के काले सच से सबको रूबरू कराया है. उनका कहना है इंडस्ट्री में फीमेल मेंबर्स को असॉल्ट किया जाता है.
गोविंदा की पत्नी सुनीता ने रिवील किया कि वो बापटाइज्ड हो चुकी हैं. सुनीता ने बताया कि वो बचपन में ही क्रिश्चियन धर्म को अपना चुकी थी.