हाथ में बना चांद-नाक में स्टड, अदिति का सिम्पल ब्राइडल लुक, दूल्हे ने पहनी मुंडू धोती

16 SEPT

Credit: Social Media

बधाई हो! बॉलीवुड की गॉर्जियस एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी अब मिस से मिसेज बन चुकी हैं. अदिति ने मंगेतर सिद्धार्थ संग शादी कर ली है. 

खास है अदिति का वेडिंग लुक

सीक्रेट इंगेजमेंट के बाद अदिति-सिद्धार्थ ने शादी भी गुपचुप तरीके से की है. कपल ने वेडिंग फोटोज शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी. 

अदिति-सिद्धार्थ की शादी काफी सादगी से सिर्फ परिवार की मौजूदगी में हुई है. अपनी ड्रीम वेडिंग में एक्ट्रेस ने ब्राइडल लुक भी काफी सिंपल कैरी किया है.

आम दुल्हनों की तरह एक्ट्रेस ने शादी में लाल लहंगा नहीं पहना, बल्कि वो गोल्डन और ऑफ व्हाइट सिंपल साड़ी में दुल्हन बनीं. वहीं, सिद्धार्थ कॉटन VELCRO डबल मुंडू धोती में दूल्हा बने, जिसपर  कसावू बॉर्डर बना है. 

बता दें कि मुंडू धोती साउथ कल्चर में बहुत मायने रखती है. यह कमर के चारों ओर पहना जाने वाला एक परिधान है. यह धोती और लुंगी जैसे दिखती है. इसके किनारों पर सुनहरा बॉर्डर होता है.

एक्ट्रेस के वेडिंग लुक की बात करें तो अदिति ने चोकर नेकलेस और झुमकियां पहनकर वेडिंग लुक कंप्लीट किया. हाथों में चूड़ियां पहने भी दिखीं.

इसके अलावा अदिति ने नाक के बीच में खास तरह का स्टड पहना है. इसे नथ भी कहते हैं. साउथ परम्परा में दुल्हन इस खास जूलरी को जरूर पहनती है.

साड़ी संग एक्ट्रेस ने बालों में चोटी बनाकर उसे फूलों के गजरे से सजाया.  शादी में एक्ट्रेस ने अपने हाथों पर पिया के नाम की हेवी मेहंदी नहीं लगाई, बल्कि उन्होंने सिर्फ चांद बनाया. 

वेडिंग फोटोज में एक्ट्रेस ना ही मंगलसूत्र पहने दिखाई दे रही हैं और ना ही मांग में सिंदूर लगाए. अदिति- सिद्धार्थ का सिंपल वेडिंग लुक फैंस का दिल जीत रहा है. उन्हें खूब प्यार और बधाइयां मिल रही है.