30 Aug 2024
Credit: Aditi Rao
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी, जल्द ही बॉयफ्रेंड-एक्टर-मंगेतर सिद्धार्थ से शादी करने वाली हैं. दोनों की ये दूसरी शादी होगी.
अदिति ने हाल ही में Vogue को दिए इंटरव्यू में सिद्धार्थ के प्रपोज करने के बारे में बताया. एक्ट्रेस ने कहा- मैं अपनी नानी के बहुत करीब थी.
"कुछ सालों पहले ही वो दुनिया को अलविदा कह गईं. उन्होंने हैदराबाद में एक स्कूल शुरू किया था. सिद्धार्थ ने मेरे से कहा कि क्या वो स्कूल देख सकता है."
"वो जानता है कि मैं अपनी नानी के कितना करीब थी. तो इसी साल मार्च के महीने में हम दोनों वहां गए. मैं और सिद्धार्थ एकदम उसी लोकेशन पर स्कूल में गए, जहां मेरा बचपन बीता है."
"नर्सरी क्लास के एकदम ऊपर वाली फ्लोर पर. और सिद्धार्थ वहां जाकर अपने घुटने पर बैठा. मुझे लगा शायद उसके जूते के फीते खुल गए हैं तो इसलिए वो ऐसे बैठा है."
"सिद्धार्थ ने कहा- अद्दू, सुनो. तब उसने मुझे प्रपोज किया. मेरे बिताए बचपन वाली जगह पर. जहां हम दोनों को नानी की ब्लेसिंग्स भी मिलीं."
"तेलुगू फिल्म Maha Samudram के सेट पर हम दोनों की पहली मुलाकात हुई थी. सिद्धार्थ आया और उसने कहा, कैसी हो ब्यूटीफुल. बस मैं उसकी इस बात पर पिघल गई थी."