29 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की शादी ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. कपल ने राजस्थान के अलीला फोर्ट बिशनगढ़ में शादी रचाई थी.
अब अदिति और सिद्धार्थ ने अपनी प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कर दी हैं. कपल यहां प्रकृति के बीच पोज करता दिख रहा है.
प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए अदिति ने डिजाइनर आनंद काबरा के 2013 कलेक्शन का ब्लैक एंड गोल्डन शरारा, व्हाइट कुर्ता और गोल्डन दुपट्टा पहना था.
एक्ट्रेस ने ट्रेडिशनल ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया. वहीं दूल्हे सिद्धार्थ ने ब्लैक बंधगला और मैचिंग पैंट्स पहनी थीं. उनके शाइनी जूते कमाल लग रहे हैं.
फोटोज शेयर करते हुए कपल ने लिखा- तुम, तुम रहो और मैं, मैं रहूंगी. मेरा हाथ थाम लो मेरी जान, फिर हम सबको देख लेंगे. आदू-सिद्धू.'
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की इन नई तस्वीरों ने फैंस का दिल खुश कर दिया है. यूजर्स का कहना है कि वो इन नई फोटोज से अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं.
अदिति और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को हैदराबाद के 400 साल पुराने मंदिर में शादी रचाई थी. इसके बाद दोनों ने राजस्थान में ग्रैंड वेडिंग की, जिसमें दुलकर सलमान, मलाइका अरोड़ा संग अन्य सितारे शामिल हुए थे.