31 AUG
Credit: Social Media
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी जल्द ही मंगेतर सिद्धार्थ संग शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. एक्ट्रेस ने अब अपने वेडिंग प्लान्स बताए हैं.
Vogue India संग बातचीत में अदिति ने हिंट दिया कि उनकी शादी तेलंगाना में हो सकती है. दोनों इसी साल शादी कर सकते हैं.
वेडिंग वेन्यू पर बात करते हुए अदिति ने कहा- शादी का फंक्शन वानापर्थी के 400 साल पुराने मंदिर में होगा, जो मेरे परिवार के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
हालांकि, वेडिंग डेट का अभी खुलासा नहीं हुआ है. मंगेतर सिद्धार्थ संग अपने रिश्ते पर भी अदिति ने बात की. एक्ट्रेस बोलीं- मैं बहुत ज्यादा रिलेशनशिप में नहीं रही हूं.
क्योंकि जब मैं किसी को देखती हूं तो मुझे तुरंत ही पता चल जाता है कि ये मेरे टाइप का है या नहीं.
मैं जब सिद्धू से मिली तो मुझे तभी एहसास हो गया था और मुझे उसे लेकर कोई शक नहीं था. उस मोमेंट में मुझे पता चल गया था कि यही वो इंसान है.
अदिति और सिद्धार्थ ने इसी साल मार्च में सगाई की थी. कपल ने अपनी तस्वीर शेयर करके फैंस को सगाई की गुड न्यूज दी थी.
बता दें कि अदिति और सिद्धार्थ दोनों की ये दूसरी शादी होगी. एक्ट्रेस की पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी. लेकिन 4 साल में दोनों का तलाक हो गया था.
सिद्धार्थ की भी पहली शादी टूट चुकी है. अदिति संग सिद्धार्थ दूसरी बार घर बसाएंगे.
अदिति की बात करें तो वो राजघराने से ताल्लुक रखती हैं. एक्ट्रेस का जन्म हैदराबाद के शाही शानदान में हुआ था.