27 NOV
Credit: Aditi Instagram
अदिति राव हैदरी ने फैंस को खुश कर दिया है. वो एक बार फिर सिद्धार्थ की दुल्हन बनी हैं. राजस्थान के बिशनगढ़ स्थित अलीला फोर्ट में ये शादी हुई.
एक्ट्रेस ने इंस्टा पर ब्राइडल फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. अदिति और सिद्धार्थ ने खेतों में शूट कराया है. लाल लहंगे में वो स्टनिंग लगीं.
कपल ने इसी साल सितंबर में शादी की थी. 2 महीने बाद उन्होंने अपनी शादी की नई फोटोज शेयर की हैं.
शादी की ये तस्वीरें पुरानी हैं या कपल ने हाल फिलहाल ने फिर से शादी रचाई है, इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
फोटोज में अदिति और सिद्धार्थ शादी की रस्में निभाते हुए दिखे. इस तस्वीर में एक्ट्रेस पति को वरमाला पहनाते हुए नजर आ रही हैं.
शादी संपन्न होने के बाद कपल ने खेतों के बीच फोटो क्लिक कराईं. उनकी नई वेडिंग फोटोज ने फैंस का दिल जीत लिया है. कपल ने रोमांटिक पोज भी दिए.
रेड लहंगे में अदिति बला ही खूबसूरत लगीं. कुंदन जूलरी के साथ उन्होंने अपने ब्राइडल लुक को कंप्लीट किया है. माथा पट्टी, टीका, झुमके, नथ, चोकर सेट ने उनकी खूबसूरती को बढ़ाया.
अदिति और सिद्धार्थ की ये ड्रीमी फोटोज जिसने भी देखीं बस देखता ही रह गया. फैंस का मानना है दोनों मेड फॉर ईच अदर लगते हैं.
शादी के दिन दूल्हे राजा सिद्धार्थ भी कम हैंडसम नहीं लगे. व्हाइट शेरवानी में वो अपनी लेडीलव को कॉम्पलिमेंट करते नजर आए.
इससे पहले अदिति ने सिद्धार्थ के साथ 400 साल पुराने मंदिर में ट्रैडिशनल रीति रिवाजों के साथ सिंपल वेडिंग की थी. ये मंदिर उनके पूर्वजों ने बनवाया था.
एक्ट्रेस का कहना था वो अपने पूर्वजों का आशीर्वाद चाहती थीं इसलिए मंदिर में शादी की. उनकी ये शादी प्लान्ड नहीं थी. कपल सिंपल वेडिंग चाहता था.