शादी के 4 महीने बाद तलाक लेगी एक्ट्रेस, हीरो संग था अफेयर, पति ने रंगे हाथ पकड़ा

11 MARCH

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा की पर्सनल लाइफ में भूचाल मचा हुआ है. अटकलें हैं उन्होंने 4 महीने पहले अपने लॉन्ग टाइम पार्टनर अभिनीत कौशिक संग सीक्रेट मैरिज की थी.

तलाक लेंगी अदिति?

शॉकिंग ये है कि कपल शादी के 4 महीने बाद तलाक लेने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, अभिनीत ने एक्ट्रेस पर धोखा देने का आरोप लगाया है.

अभिनीत ने अपनी सीक्रेट वेडिंग और तलाक का खुलासा किया है. इंडिया फॉरम के मुताबिक, अभिनीत-अदिति ने 12 नवंबर 2024 को शादी की थी.

गुड़गांव में कपल की इंटीमेट वेडिंग हुई थी. अभिनीत का दावा है कि अदिति अपने करियर की खातिर ये शादी सीक्रेट रखना चाहती थीं.

अभिनीत ने कहा- पिछले डेढ़ साल से वो मुझे शादी करने को कह रही थी. लेकिन मैं तैयार नहीं था. काफी मनाने के बाद मैं राजी हुआ.

अदिति ने कहा कि शादी सीक्रेट रखेंगे क्योंकि इंडस्ट्री में इसे टैबू माना जाता है. अभिनीत के लीगल कंसलटेंट राकेश शेट्टी ने कपल की शादी की फोटोज भी दिखाईं.

उन्होंने बताया कि शादी से पहले वे लिव इन में रहते थे. अदिति-अभिनीत ने 6 महीने पहले साथ में 5BHK अपार्टमेंट किराए पर लिया था.

उनका रिलेशन तब बिगड़ा जब अभिनीत ने अदिति के उनके अपोलिना शो के को-स्टार समर्थ संग नजदीकियों पर सवाल उठाए.

वकील ने कहा- अभिनीत ने अदिति और समर्थ को रंगे हाथों पकड़ लिया था. जब सफाई मांगी गई तो एक्ट्रेस ने अभिनीत संग शादी पर ही सवाल उठा दिए.

अदिति ने कहा कि अभिनीत से शादी करना बस एक मॉक ट्रायल था, उनकी शादी लीगल नहीं है. इसके बाद मामला बिगड़ा, पुलिस की मदद लेनी पड़ी.

वकील का दावा है अदिति के परिवार ने सेटलमेंट के लिए 25 लाख मांगे. वे तलाक चाहते हैं. एक्ट्रेस के पिता ने अभिनीत को थप्पड़ मारा, इस हाथापाई में अदिति को भी चोट आई.

इस पूरे मैटर पर अदिति का बयान सामने नहीं आया है. वर्कफ्रंट पर अदिति ने कलीरें, ये जादू है जिन का, रब से है दुआ जैसे टीवी शोज में काम किया है.