12 मार्च 2025
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
टीवी एक्ट्रेस अदिति शर्मा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई हैं. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने 4 महीने पहले सीक्रेट शादी की थी और अब उनका पति अभिनीत कौशिक से तलाक हो रहा है.
पति अभिनीत कौशिक ने अदिति पर उन्हें धोखा देने के इल्जाम लगाए थे. अभिनीत के मुताबिक, एक्ट्रेस को उन्होंने एक्टर सामर्थ्य गुप्ता संग देखा था. उनका मानना है कि दोनों का अफेयर चल रहा है.
इंडिया फोरम को दिए इंटरव्यू में अभिनीत का कहना था कि उन्होंने अदिति और सामर्थ्य को रंगे हाथों पकड़ा था. अब इस पूरे मामले पर अदिति का भी रिएक्शन सामने आ गया है. उन्होंने अपनी तरफ की कहानी सुनाई है.
पति के आरोपों और सीक्रेट शादी को लेकर अदिति ने बात की है. इंडिया फोरम से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'पहली बात मैंने कभी नहीं कहा कि हमारी 'नकली शादी' थी. हां, ये प्राइवेट सेरेमनी में हुई शादी थी. लेकिन ये सीक्रेट शादी नहीं थी.'
'मेरे परिवार, करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों को इस बारे में पता था. ये सीक्रेट चीज नहीं थी, लेकिन प्राइवेट थी. मैं अपने पार्टनर से बहुत प्यार करती थी और उन्हें खोना नहीं चाहती थी, इसीलिए मैंने उनसे शादी की थी.'
'मेरा करियर ठीकठाक है और हमने सोचा था कि अचानक शादी को अभी पब्लिक में रखना सही नहीं होगा. मैं अपोलीना शो की शूटिंग कर रही थी और मेरा किरदार उसमें एक 18 साल की लड़की का था. तो हम दोनों ने पब्लिक में अपनी शादी के बारे में बात न करने का फैसला किया था.'
पति को लेकर अदिति ने कहा कि उन्हें एक्ट्रेस के किसी भी मर्द से बात करने पर हमेशा दिक्कत होती थी. उन्होंने कहा, 'वो हर दूसरे दिन मुझपर चीटिंग का इल्जाम लगाते थे. सामर्थ्य और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं.'
'यहां तक कि अगर मैं किसी मर्द की ओर देखूं, किसी मर्द की बात का जवाब दूं, अगर हम किसी पार्टी में जाते और मैं चार लोगों या चार लड़कों से बात करती, तो वो मुझे भद्दी बातें कहते थे. वो मुझे बहुत बुरी चीजें बुलाते थे.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'अगर मैं किसी भी लड़के से बात करती तो उन्हें इससे दिक्कत थी. अगर मैं हार्ट इमोजी भी लगा दूं तो ये बहुत बड़ा इश्यू बन जाता था.'
'और जब हम अपने काउंसेलर के पास हमारे इश्यू के बारे में बात करने के लिए गए थे तो उन्होंने कहा कि ये सब मेरे पार्टनर की इनसिक्योरिटी है जो उनके दिमाग में हैं.'
अदिति ने पति पर उनका पीछा करने का इल्जाम भी लगाया. उन्होंने कहा, 'मेरी गाड़ी में कोई बिल्ट इन ट्रैकर नहीं था. उन्होंने खुद मेरी गाड़ी में ट्रैकर लगवाया था. मुझे 2 एयरटैग्स भी मिले. मुझे नहीं पता कि मुझे ये कहना चाहिए या नहीं...'
'वो उन टैग्स को अनलिंक करने का तरीका निकाल लेंगे और मैं जानती हूं कि उन्होंने अभी तक ये कर भी दिया होगा. मैं किसी भी मर्द से बात करूं वो हमेशा इनसिक्योर हो ही जाते थे.'