कंधे छिले-लगी भयकंर चोटें, खतरों के खिलाड़ी से बाहर हुई एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल

22 Aug 2024

Credit: Instagram

'खतरों के खिलाड़ी 14' से अदिति शर्मा का सफर खत्म हो गया है. शालीन भनोट से स्टंट हारने के बाद वो शो से बाहर हो गई हैं.

अदिति ने बताया हाल 

शो से बाहर होने के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी जर्नी के बारे में बताया है. एक्ट्रेस ने कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरें बता रही हैं कि अदिति के लिए स्टंट से खेलना आसान नहीं रहा.

एक फोटो में वो पसीने से भीगी हुई दिख रही हैं और एक टास्क पूरा करने के बाद उनकी स्किन लाल हो गई है.

वहीं दूसरी तस्वीर में उनके छिले हुए कंधे देखे जा सकते हैं. चेहरे का हाल भी बेहाल हो रखा है. फोटो शेयर करते हुए वो लिखती हैं कि 'मैं कुछ समय से चुप हूं.'

'खतरों के खिलाड़ी के सफर को खत्म करने साथ आने वाली फीलिंग्स को जुटाने की कोशिश कर रही हूं.'

'पहले मैं स्टंट से डरी हुई थी, लेकिन डर का सामना करना मजेदार रहा.' आगे उन्होंने लिखा कि 'ये जर्नी खत्म हो गई है, लेकिन अभी रियल लाइफ जर्नी शुरू होना बाकी है.'

अदिति की पोस्ट पर फैन्स भर-भर कर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें आगे की जर्नी के लिए ऑल द बेस्ट कह रहे हैं.