22 Sep 2024
Credit: Aditi Shetty
'इमली' फेम फहमान खान आजकल सुर्खियों में आए हुए हैं. दरअसल, एक्टर अपनी को-स्टार अदिति शेट्टी को डेट करने को लेकर चर्चा में हैं.
दोनों ने 'धरमपत्नी' सीरियल में साथ काम किया. अब फहमान, काफी लंबे समय बाद 'इस इश्क का रब राखा' से कमबैक कर रहे हैं.
खबरें ये भी आ रही हैं कि दोनों शादी करेंगे. फैन्स इस न्यूज को सुनकर काफी एक्साइटेड हो रहे हैं. सूत्र के हवाले से पता लगा है कि फहमान और अदिति कुछ सालों से डेट कर रहे हैं.
अब दोनों ही अपने रिश्ते को एक नाम देना चाहते हैं. अदिति और फहमान में 3 साल का गैप है. फहमान 3 साल एक्ट्रेस से छोटे हैं.
अब अदिति ने शादी की अफवाहों पर रिएक्ट किया है. जब India Forums ने अदिति से फहमान संग शादी करने की बात फोन पर पूछी गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.
फैन्स इस पूरे मामले पर और जानकारी का इंतजार कर रहे हैं. दोनों में से किसी की भी ओर से शादी की खबर पर कुछ नहीं कहा गया. न ही उन्होंने रिश्ता कन्फर्म किया.
बता दें कि फहमान और अदिति, दोनों ही अपनी प्राइवेट लाइफ काफी पर्सनल रखते हैं. पर दोनों रिलेशनशिप में हैं, इसके बारे में तो कम से कम वो अपने फैन्स को बता ही सकते हैं.