12 FEB 2024
Credit: Social Media
दिग्गज सिंगर उदित नारायण के बेटे और फेमस सिंगर-एक्टर आदित्य नारायण अपने पिता की तरह तो नाम नहीं कमा पाए, लेकिन किसी न किसी वजह से वो अक्सर ही चर्चा में रहते हैं.
इस बार आदित्य नारायण एक फैन संग बदसलूकी करने को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है.
आदित्य नारायण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो किसी कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में आदित्य को शाहरुख खान की फिल्म 'डॉन' का गाना गाते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो में देख सकते हैं कि आदित्य कॉन्सर्ट में गाना गाते हैं. तभी उनकी नजर ऑडियंस में मौजूद एक फैन पर पड़ती है. आदित्य फिर गाते हुए उस शख्स के पास जाते हैं और उसे मारने लगते हैं.
इसके बाद वो गुस्से में शख्स का फोन छीनकर दूर फेंक देते हैं. अब आदित्य नारायण ने फैन संग ऐसा सलूक क्यों किया? इसकी वजह तो अभी सामने नहीं आई है.
लेकिन अपने ही लाइव शो में फैन संग बदसलूकी करने पर लोग आदित्य नारायण को खरी-खोटी सुना रहे हैं. उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
एक यूजर ने लिखा- आदित्य नारायण को क्या दिक्कत है? इतना घमंड किस बात का है? अपने ही फैंस के साथ इतनी बदतमीजी...दूसरे ने लिखा- ये क्या तरीका है?
बेटे की हरकत पर उदित नारायण ने कहा- मैं यही कहना चाहूंगा कि कोई भी सिंगर या आर्टिस्ट ऐसे ही भीड़ पर गुस्सा नहीं होता. जरूर ऑडियंस की तरफ से कुछ गलत तरीके से शूटिंग हो रही होगी, तभी ऐसा एक्शन लिया होगा.
हालांकि अभी आदित्य से मेरी बात हुई नहीं है, मैं उससे बात कर सिचुएशन को समझने की कोशिश करता हूं.
आदित्य की बात करें तो वो 36 साल के हैं. कई फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग करने के साथ वो एक्टर के तौर पर भी काम कर चुके हैं.