Indian Idol को हुए 20 साल, होस्ट बनकर लौटेंगे आदित्य नारायण, बोले- एक्साइटेड हूं

30 Aug 2024

Credit: Instagram

आदित्य नारायण जितने अच्छे सिंगर हैं, उतने ही अच्छे होस्ट भी हैं. उन्हें टेलीविजन पर सारेगामापा और इंडियन आइडल जैसे सिंगिंग शो होस्ट करने के लिए जाना जाता है.

इंडियन आइडल में लौटेंगे आदित्य 

इंडियन आइडल के पिछले सीजन को आदित्य की जगह टीवी एक्टर हुसैन कुवाजरवाला ने होस्ट किया था.

इंडियन आइडल 14 में एक हफ्ते के लिए जब हुसैन ब्रेक पर गए, तो इस दौरान आदित्य ने होस्टिंग की कमान संभाली थी. अब आदित्य को लेकर अच्छी खबर सामने आई है.

इस साल इंडियन आइडल को 20 साल पूरे होने जा रहे हैं. खास मौके पर शो की होस्टिंग आदित्य नारायण करेंगे. उन्होंने ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में इस खबर को कंफर्म किया है.

आदित्य कहते हैं कि 'हां मैं ये सीजन होस्ट कर रहा हूं. शो की शूटिंग शुरू हो गई है और मैं इंडियन आइडल का 15वां सीजन होस्ट करने के लिए एक्साइटेड हूं.' 

बता दें, 2022 में सारेगामापा खत्म होने के बाद आदित्य ने ब्रेक लेने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि 'बतौर होस्ट ये मेरा आखिरी साल होगा. इसके बाद मैं होस्ट नहीं करूंगा.'

'मैं कुछ बड़ा करना चाहता हूं. 2022 में इतना बड़ा स्टेटमेंट देने के बाद 2023 में उन्होंने इंडियन आइडल का 13वां सीजन होस्ट किया.'

आदित्य के इस फैसले से अंदाजा लगाया गया कि शायद उन्हें काम नहीं मिल रहा है. इसलिए उन्होंने दोबारा होस्ट बनने का फैसला किया.

वहीं अब इंडियन आइडल का 14वां सीजन मिस करने के बाद आदित्य एक बार फिर शो को होस्ट करते दिखेंगे. इंडियन आइडल के ऑडिशन 31 अगस्त से शुरू हो रहे हैं.