आदित्य पंचोली ने धर्म बदलकर किया था निकाह, पत्नी जरीना बोलीं- मेरे ससुराल वाले...

27 NOV 2024

Credit: Instagram

एक्ट्रेस जरीना वहाब ने 1986 में लोगों के लाख मना करने के बावजूद एक्टर आदित्य पंचोली से शादी की थी. इसके लिए जरीना ने कोई धर्म परिवर्तन नहीं कराया था. कपल के दो बच्चे हैं.

जरीना-आदित्य की लव स्टेोरी

उलटा आदित्य ने अपना नाम बदलकर जरीना से निकाह किया था. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने लेहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में किया. 

जरीना ने कहा- उन्होंने धर्म परिवर्तन नहीं किया, लेकिन जैसा कि मुसलमानों के साथ होता है, उन्हें अपना नाम बदलना पड़ा, इसलिए उन्होंने ऐसा किया.

धर्म कभी भी हमारे बीच नहीं आया, यहां तक ​​कि निर्मल (आदित्य के घर का नाम) भी नहीं, वो बहुत प्यारे हैं.

जरीना ने आगे कहा- जब मेरी उससे शादी हुई, तो सबने कहा- वो बहुत सुंदर है, वो बहुत जवान है, ये शादी पांच महीने से ज्यादा नहीं चलेगी. लेकिन अब 36 साल हो गए हैं. 

चारों ओर देखिए, मेरे घर में बहुत सारे मंदिर हैं. मैं नमाज पढ़ती हूं. हमारे घर में धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है, कोई मतभेद नहीं है. 

हमें जो कुछ भी चाहिए वो सब हमारे पास है. यहां तक कि मेरे ससुराल वाले भी बहुत अच्छे हैं. हमारे बीच कोई रुकावट नहीं थी.

जरीना-आदित्य की पहली मुलाकात कलंक का टीका फिल्म के सेट पर हुई थी. वो बोलीं- वो एक अच्छा दिखने वाला लड़का था, मुझसे उम्र में 6 साल छोटा. 

आप यकीन नहीं करेंगे, हमने 15-20 दिनों के भीतर शादी कर ली थी. मेरे नसीब में मेरे पति से मिलना लिखा था, क्योंकि मैं फिल्म करना भी नहीं चाहती थी.