28 Nov 2024
Credit: Zarina Wahab
बॉलीवुड एक्टर आदित्य पंचाली ने 6 साल बड़ी जरीना वहाब संग शादी की. शादी को 36 साल हो गए हैं. हाल ही में Lehren Retro संग बातचीत में जरीना ने पर्सनल लाइफ को लेकर कई राज खोले.
जरीना से पूछा गया कि आखिर आदित्य कैसे एक्टर थे. जरीना ने कहा- आदित्य अपने समय के बहुत शानदार एक्टर रहे हैं. उस वक्त शायद आदित्य को वो जगह नहीं मिली जिसके वो हकदार थे.
"उस समय काफी सारे एक्टर आदित्य के साथ काम करने से मना करते थे. ये बोलते थे कि मैं तेरे साथ करूंगा तो मुझे कौन देखेगा?"
"आदित्य काफी गुड लुकिंग एक्टर रहे. काम भी उनका बहुत अच्छा था. पर अभी आदित्य ने काम करना बंद कर दिया है. कहते हैं कि अब बस मैंने अच्छा काम कर लिया, अब आराम करूंगा."
"6-7 साल से उन्होंने काम करना बंद किया हुआ है. वो इसलिए, आदित्य एक बार शम्मी कपूर जी के साथ काम कर रहे थे. जुहू की एक बिल्डिंग में शूटिंग चल रही थी."
"उस समय आदित्य अच्छा काम कर रहे थे. शम्मी जी के साथ राज बब्बर थे. एक ही रूम था मेकअप के लिए तो आदित्य ने शम्मी जी को देखा. वो पेड़ के नीचे बैठकर मेकअप कर रहे थे और एक शख्स ने छाता पकड़ा हुआ था."
"आदित्य ने जैसे ही शम्मी को देखा तो भागकर गए और कहा, सर आप प्लीज ऊपर चलिए. शम्मी जी ने मना कर दिया. मैं यहीं कम्फर्टेबल हूं."
"वो चीज आदित्य को बहुत बुरी लगी थी. तब उन्होंने कहा था कि मैं जब कैरेक्टर आर्टिस्ट बनूंगा तो एक्टिंग छोड़ दूंगा. शम्मी जी के साथ जब ऐसा कर सकते हैं तो हम कौन हैं शम्मी जी के सामने."