9 OCT
Credit: Instagram
एक्टर आदित्य सील ने फिल्म 'अमर प्रेम की प्रेम कहानी' में गे शख्स का किरदार निभाया है. उनके पार्टनर बने हैं सनी सिंह.
हार्दिक गज्जर के निर्देशन में बनी मूवी में प्रनूतन बहल भी अहम रोल में दिखीं. आदित्य ने आज तक डॉट इन से बातचीत में पत्नी अनुष्का रंजन की प्रेग्नेंसी पर बात की.
दरअसल, कुछ समय पहले अनुष्का की प्रेग्नेंसी को लेकर रूमर्स उड़े थे. इस पर एक्टर ने रिएक्ट किया है.
वो कहते हैं- इसमें बिल्कुल भी सच्चाई नहीं है. अभी हमने साथ में बर्थडे भी सेलिब्रेट किया था. हमने ड्रिंक भी पी.
''अगर वो प्रेग्नेंट होतीं तो हम ये नहीं करते. इसमें कोई सच्चाई नहीं है. फिलहाल उनका एक ही बेबी है, जो मैं हूं.''
आदित्य और अनुष्का की शादी 21 नवंबर 2021 को हुई थी. शादी से पहले कपल ने लंबे समय तक डेट किया था.
वर्कफ्रंट को लेकर आदित्य ने बताया कि उन्हें रोमांटिक सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है. उनकी पत्नी को इससे कोई ऐतराज नहीं है.
एक्टर बोले- मुझे ऐसे सीन करने में कोई दिक्कत नहीं है. पत्नी की तरफ से भी कोई इश्यू नहीं हुआ है. वो भी एक्ट्रेस हैं.
जानती हैं कैरेक्टर कहां पर खत्म होता है, इंसान कहां पर शुरू होता है. तो मेरे लिए वो लाइन क्लियर है. अगर कुछ कर रहा हूं तो बतौर एक्टर कर रहा हूं.