4 अक्टूबर 2024
फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम
यूट्यूबर और एक्टर अदनान शेख पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं. उन्होंने हाल ही में 25 सितंबर को अपनी गर्लफ्रेंड आएशा के साथ निकाह किया था.
अदनान ने अपने रिश्तेदारों और पैपराजी को उनकी पत्नी की तस्वीरें लेने से मना किया था ताकि उनकी प्राइवेसी को कोई हानि ना पहुंचे. अब उन्हें इस बात के लिए लोगों से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
अदनान ने हिंदुस्तान टाइम्स संग बातचीत में सफाई देते हुए बताया, 'मैं पर्दे में रखना चाहता था अपनी पत्नी को. मैं बाकी लोगों की तरह उसे सोशल मीडिया पर कॉन्टेंट के लिए नहीं इस्तेमाल करना चाहता.'
'मैं अपनी लव लाइफ प्राइवेट रखना चाहता हूं क्योंकि मैंने देखा है कि नजर लग जाती है और नजर बहुत बुरी चीज है. मुझे ये सब ट्रोलिंग से फर्क नहीं पड़ता.'
अदनान अपनी पत्नी का चेहरा सोशल मीडिया पर छुपा कर रखते हैं. वो उनकी मास्क या बुर्के में आई फोटो को ही सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इसपर कुछ फैन्स ने आपत्ति जताई थी.
बात करें अदनान की कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफ की तो, हाल ही में उनकी बहन ने उनपर मारपीट और गालीगलौच का आरोप लगाया था. इसके लिए उन्होंने अदनान के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है.
इस बारे में बात करते हुए अदनान शेख ने कहा, 'उसके ससुर की डिमांड दी कि उन्हें फ्लैट मिले, मैंने वो नहीं दिया. ऊपर से वो चाहते थे कि मैं अपनी बहन के पति की बहन से शादी करूं.'
'लेकिन मैं आएशा से प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था. मैंने मना किया तो उससे रहा नहीं गया. इसलिए वो ये सब चीजें कर रही है.'
उन्होंने आगे कहा, 'मेरी बहन ने ऐसे शख्स से शादी की है, जो मुझे पता था उसके लिए सही नहीं है. मैंने उसे ये कहा था लेकिन तब उसने मेरी नहीं सुनी.'
'मेरी बहन पहले से ही तलाकशुदा थी इस वजह से उन लोगों से दहेज भी लिया था. लेकिन मैं उन्हें फ्लैट देने के लिए नहीं माना.'
एक्टर ने ये भी कहा कि उनके कई सालों पहले ही बहन से रिश्ते खत्म हो गए थे. वो बोले, 'मैं उसकी शादी में नहीं गया था. न ही वो मेरी शादी में इनवाइटेड थी.'
अदनान शेख के काम की बात करें तो हाल ही में उन्हें 'बिग बॉस OTT' के तीसरे सीजन में देखा गया था. यहां उनका सफर ज्यादा लंबा नहीं रहा.