'शहजादी' संग घर बसाएगा एक्टर, सालों से छिपाकर रखा रिश्ता, कुछ दिनों में निकाह

31 Aug 2024

Credit: Adnaan Shaikh

यूट्यूबर, सोशल मीडिया स्टार, टिकटॉकर, अदनान शेख, रियलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' में नजर आए थे. पर इनका सफर जल्द खत्म हो गया था.

शहजादी के प्यार में एक्टर

खबर आ रही है कि अदनान, गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग निकाह करने जा रहे हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में अदनान ने इस बात को कबूल किया. 

अदनान से जब शादी करने की बात पर सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा- मैं किसी लड़की का दिल नहीं तोड़ रहा हूं, लेकिन हां मैं शादी करने वाला हूं.

जब अदनान से पूछा गया कि आखिर कौन है वो शहजादी? तो इसपर उन्होंने कहा- आप लोगों को बहुत जल्द पता लगेगा, इंशाल्लाह.

"लोग सोच रहे हैं कि मेरी कोई एल्बम आने वाली है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है. मैं शादी कर रहा हूं. 30 साल का हो गया हूं, अब कर लेनी चाहिए, देर हो चुकी है."

"30 का हो गया, 40 में करूंगा क्या. उम्र हो गई है मेरी शादी की. वैसे मैंने बहुत लेट कर दिया है. मैं तो अपने बच्चों की जल्दी करवा दूंगा."

बता दें कि फैजल शेख की रिश्तेदारी में अदनान शेख आते हैं. भाई फैजू, अदनान के लिए बहुत खुश हैं कि वो घर बसाने वाले हैं.