GF का धर्म बदलकर किया निकाह-बहन को पीटा? शादी के 6 दिन बाद विवादों में एक्टर, दोस्त ने बताया सच

2 OCT

Credit: Social Media

एक्टर, यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अदनान शेख शादी के बाद विवादों में फंस गए हैं. बीते दिनों अदनान ने गर्लफ्रेंड आयशा शेख संग ग्रैंड वेडिंग की. वेडिंग फोटोज-वीडियोज इंटरनेट पर खूब वायरल रहे. 

एक्टर पर बहन ने लगाया आरोप

लेकिन अदनान के निकाह के चंद दिन बाद ही उनकी बहन ने उनपर गंभीर आरोप लगाए हैं. अदनान की बहन ने उनके खिलाफ FIR भी दर्ज कराई है. 

बहन का आरोप है कि अदनान ने अपनी शादी से पहले उन्हें बुरी तरह पीटा था. जब वो बीमार मां-बाप से मिलने गई थीं तो अदनान ने उन्हें घसीटते हुए बाहर निकाल दिया था. 

बहन इफत ने ये भी आरोप लगाया है कि अदनान की पत्नी का असली नाम रिद्धि है. अदनान ने एक हिंदू लड़की को मुस्लिम बनाकर उससे शादी की है. पत्नी का नाम रिद्धि से बदलकर आएशा रख दिया है. 

अदनान पर लगे इन सभी आरोपों पर अब उनके जिगरी दोस्त और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट रहे विशाल पांडे ने रिएक्ट किया है. 

Filmy Gyan संग बातचीत में जब विशाल से अदनान पर लगे आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- मेरी उससे बात नहीं हुई. मुझे इस बारे में कुछ मालूम नहीं है. 

पता होता तो कुछ कमेंट करता..अगली बार मिलोगे तो जरूर मैं बताऊंगा. अदनान से आखिरी बार शादी में ही बात हुई थी. मैं उससे अच्छे से मिला था. अभी दो दिन ही हुए हैं.