30 SEPT
Credit: Instagram
25 सितंबर को एक्टर, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और टिकटॉकर अदनान शेख ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आएशा शेख संग धूमधाम से निकाह किया था.
लेकिन शादी के तुरंत बाद एक्टर कंट्रोवर्सी से घिर गए हैं. उनकी बहन इफत ने भाई के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. अदनान पर मारपीट के आरोप लगाए हैं.
इफत का कहना है वो अपने बीमार पेरेंट्स से मिलने गई थीं. तब अस्पताल में एक्टर ने उन्हें थप्पड़ जड़ा, सबके सामने घसीटते हुए बाहर निकाला. उनके ससुर को भी पीटा.
FIR में इफत का आरोप है अदनान ने उनपर पत्नी आएशा का चेहरा रिवील करने का आरोप लगाया है. लेकिन इफत ने ऐसा कुछ भी करने से इनकार किया है.
इफत ने कुछ दिनों पहले Gallinews India को दिए इंटरव्यू में भाई अदनान को लेकर सनसनीखेज खुलासे किए थे. रिश्ते बिगड़ने की वजह बताई थी.
इफत के मुताबिक, अदनान संग उनका रिश्ता आएशा की वजह से बिगड़ा है. भाई-बहन में गलतफमी हुई है. उनके पेरेंट्स अदनान-आएशा की शादी के लिए पहले राजी नहीं थे.
इफत ने कहा- परिवार को आएशा पसंद नहीं थी. लेकिन भाई कहते थे मैं घर चलाता हूं तो मेरा फैसला माना जाए. भाई फैमिली को लेकर काफी अब्यूसिव हो गए हैं. उन्हें टेंपर का इश्यू है.
थप्पड़ भी मारने लगते हैं. अदनान ने मुझे एक बार ऐसा मारा था कि मेरी नाक से खून आने लगा था. घरवाले उन्हें समझाते हैं. लेकिन घर में इकलौते वहीं कमाते हैं तो उनकी ही चलती है.
इफत ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा- आएशा शेख, अदनान की पत्नी का बदला हुआ नाम है. उनका असली नाम रिद्धि है. भाई ने एक हिंदू लड़की को मुस्लिम में कंवर्ट किया है.
मैंने भाई के इस रिश्ते का सपोर्ट किया था. फिर कहीं से मुझे आएशा ने बताया था उन्होंने शादी कर ली है. वो दुबई 4-5 दिन के लिए गए थे. वहीं आएशा का जन्मदिन मनाया.
इफत का कहना है आएशा संग पहले उनके रिश्ते अच्छे थे. लेकिन भाई-भाभी संग क्लोज होने की वजह से उनकी लड़ाई के बीच वो पिसीं. दोनों संग उनका रिश्ता खराब हुआ.