16 July 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस हाउस से शॉकिंग खबर आ रही है. वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट अदनान शेख को आते ही बिग बॉस ने सजा सुनाई है.
बिग बॉस के मना करने के बावजूद वो कंटेस्टेंट्स को बाहर की जानदारी दे रहे थे. T20 वर्ल्ड कप किसने जीता, 'कल्कि' की परफॉर्मेंस... जैसी जानकारी घरवालों को दी.
कॉन्ट्रैक्ट का यूं उल्लंघन होता देख बिग बॉस का पारा चढ़ गया और उन्होंने अदनान को सभी के सामने फटकार लगाई.
आपसे बेहतर तो ये अखबार काम कर देगा. तो क्यों ना इसी को घर में रखते हैं और आपको यहां से बाहर करते हैं. इस वक्त घर के मुख्य द्वार से होते हुए बाहर आ जाइए.
इस दौरान अदनान माफी मांगते रहे. अब उन्हें माफी मिलेगी या सजा, ये तो अपमिंकग एपिसोड में ही मालूम पड़ेगा. ये प्रोमो देख उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है.
वहीं कईयों ने अदनान का मजाक उड़ाया. एक ने कहा- ये तो शुरू होते ही खत्म हो गया. एल्विश आर्मी, अदनान को जमकर ट्रोल कर रही है.
अदनान बिग बॉस में बड़े इरादे लेकर आए थे. उनके रियलिटी शो में आने से हलचल तो मची थी. लेकिन उनकी गलती उन्हें भारी पड़ गई.
अदनान पर एंट्री के कुछ घंटों बाद ही एविक्शन का खतरा मंडरा रहा है. उनसे पहले पुनीत सुपरस्टार 1 दिन में बेघर हुए थे. लगता है अदनान पुनीत का रिकॉर्ड तोड़ेंगे.