बुर्के में दिखी अदनान की नई दुल्हन, दोस्तों संग की पार्टी, शादी के लिए बदला धर्म! 

3 OCT

Credit: Instagram

एक्टर और यूट्यूबर अदनान शेख अपनी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. 25 सितंबर को उन्होंने लेडीलव आएशा संग निकाह किया था.

बेगम संग अदनान की पार्टी

मगर शादी के तुरंत बाद ही वो कंट्रोवर्सी में फंस गए हैं. सगी बहन इफत ने अदनान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वो खुद के लिए न्याय चाहती हैं.

इफत का आरोप है अदनान ने उनके साथ मारपीट-गालीगलौच की. वो एब्यूसिव हैं. घर में अपनी मनमानी चलाते हैं. पत्नी आएशा का धर्म बदलवाकर शादी की है.

हर मीडिया प्लेटफॉर्म पर जाकर इफत भाई अदनान की पोल खोल रही हैं. लेकिन एक्टर बेफिक्र नजर आते हैं. वो चिल मूड में हैं.

कंट्रोवर्सी के बीच अदनान जिम जा रहे हैं. दोस्तों संग पार्टी कर रहे हैं. अब नई दुल्हन आएशा और दोस्तों सग मिलकर संग उन्होंने जश्न मनाया है.

इंस्टा स्टोरी पर अदनान ने बीवी संग वीडियो शेयर किया है. इसमें आएशा बुर्के में हैं. उनका चेहरा ढका हुआ है. बस आंखें दिख रही हैं.

अदनान भी चिल मूड में हैं. दोनों काफी मस्ती करते नजर आए. कपल को देख लगा वो शादी को लेकर चल रहे विवाद से बेफिक्र हैं.

मीडिया से बातचीत में अदनान ने कहा कि उनके खिलाफ बहन ने जो भी कहा है, FIR दर्ज कराई है, इसके लिए वो कानून का सहारा ले रहे हैं.

उन्होंने भी शिकायत दर्ज कराई है. उन्हें मुंबई पुलिस पर भरोसा है. जो भी गलत होता वो जेल की सलाखों के पीछे जाएगा.

अदनान ने अभी तक पत्नी का धर्म बदलने के आरोपों पर चुप्पी नहीं तोड़ी है. वो पर्सनल लाइफ और पत्नी की पहचान सीक्रेट रखना चाहते हैं.