हिंदू गर्लफ्रेंड को धर्म बदलने पर किया मजबूर, लव जिहाद है एक्टर की शादी? बहन ने खोली पोल

7 OCT

Credit: Instagram

एक्टर और यूट्यूबर अदनान शेख की बहन और उनका विवाद लंबा खिंचता दिख रहा है. सगी बहन इफत ने अदनान को कठघरे में खड़ा किया है.

अदनान की शादी पर विवाद

इफत ने खुलासा किया कि शादी के लिए अदनान की हिंदू गर्लफ्रेंड रिद्धि जाधव ने धर्म बदला. एक्टर ने पत्नी को आएशा शेख बनाकर शादी की.

ऐसे में कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि क्या एक्टर ने जोर जबरदस्ती कर रिद्धि को कंवर्ट किया? क्या उनकी शादी में लव जिहाद का एंगल है?

Filmygyan संग बातचीत में इफत ने इन बातों का सच बताया है. उनके मुताबिक, अदनान-रिद्धि की शादी का लव जिहाद कनेक्शन नहीं है.

इफत ने ये भी कहा कि रिद्धि का पहले से मुस्लिम धर्म के प्रति झुकाव था. वो घर पर छुपकर इस्लाम से जुड़े वीडियोज देखा करती थी.

इफत ने कहा- मुझे उनकी शादी से कभी दिक्कत नहीं थी. लव जिहाद शब्द इस्तेमाल करना बड़ी बात है. ये दोनों ही बच्चे नहीं हैं. दोनों समझदार, पढ़े लिखे हैं.

उनका खुद का ये फैसला रहा है. लव जिहाद किसी भी एंगल से नहीं है ये. रिद्धि का आएशा बनना उनका पर्सनल चॉइस था. उसने कुछ सोच समझकर ऐसा किया होगा.

मुझे पूरा भरोसा है अदनान ने रिद्धि को धर्म बदलने के लिए फोर्स नहीं किया होगा. रिद्धि ने मुझे कहा था अगर मेरी अदनान से शादी नहीं भी होगी, तो भी मैं धर्म बदलूंगी.

रिद्धि को काफी पहले से इस्लाम धर्म में इंटरेस्ट था. वो अपने घर में छुपकर इस्लामिक वीडियो देखती थी. तो बेटर होगा इसमें लव जिहाद का एंगल ना लिया जाए.

मालूम हो, अदनान और रिद्धि ने 25 सितंबर 2024 को निकाह किया था. पूरी शादी में दुल्हन ने अपना चेहरा नहीं दिखाया. वो मास्क पहने दिखी.