1 OCT 2024
Credit: Instagram
बिग बॉस ओटीटी 3 फेम अदनान शेख की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं. एक्टर पर उनकी खुद की बहन ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
लेकिन अब बहन इफत ने ना सिर्फ उन्हें धमकी दी है बल्कि उनकी बेगम का चेहरा तक रिवील कर डाला है.
इफत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में अदनान की पत्नी की अनमास्क फोटोज शेयर की और साथ ही दावा किया कि वो हिंदू थीं.
इफत के मुताबिक अदनान की पत्नी का नाम रिद्धी जाधव था, एक्टर ने उनका धर्म परिवर्तन करवाया है और फिर निकाह किया.
इफत ने स्टोरी पोस्ट कर लिखा कि जो मेरी फोटो वायरल कर रहा है वो यही है, गौर से देखो. रितेश जाधव की बहन और रश्मि जाधव की बेटी.
इफत ने अदनान को टैग कर लिखा- कोई बताओ अब इनको, अरे क्या हुआ? अब क्या करूं मैं, और चीजें डालूं क्या? मेरी पर्सनल चीजें डालना बंद कर देना वरना फिर समझ जाओ.
इसी के साथ इफत ने भाई को धमकी भी दी और कहा पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. कोई डर गया. ये दिखाओ अपने अदनान को, वरना सच्चाई का बम फोड़ दूंगी.
'और मुझे पक्का यकीन है कि इस बम की आवाज तुझे जिंदगी भर सुनाई देगी'. आखिर इफत किस सच की बात कर रही हैं, ऐसा पोस्ट कर उन्होंने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.
हालांकि अदनान ने हाल ही में स्टेटमेंट जारी कर इस पूरे मैटर को एक साजिश बताया था. उन्होंने अपने वीडियो में बहन का नाम एक बार भी नहीं लिया था.