'2 पत्नियां लेकर घूम रहा' अरमान पर भड़के अदनान, बोले- पैसों के लिए ऐसी बेशर्मी...

24 July 2024

Credit: Instagram

यूट्यूबर अदनान शेख बिग बॉस ओटीटी से 1 हफ्ते में ही बाहर हो गए. उनकी शो में एंट्री दमदार थी, लेकिन वो खास नहीं खेल सके.

अरमान पर साधा निशाना

शो से निकलने के बाद अदनान ने अरमान मलिक पर निशाना साधा है. आरोप लगाया कि वो पत्नियों को यूट्यूब पर कंटेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं.

अदनान ने मीडिया से बातचीत में कहा- अरमान को अपनी लाइफ पर ध्यान देना चाहिए. मैं उसकी तरह 2-2 बीवियां लेकर नहीं घूम रहा हूं.

अपनी वाइफ लोगों को सोशल मीडिया पर दिखाते हुए, वॉकआउट करते हुए नहीं दिखा रहा. ये सब चीजें नहीं कर रहा हूं.

मैं ऐसा करने के बारे में कभी सोच भी नहीं सकता. ऐसी बेशर्मी करके मुझे पैसे नहीं कमाने हैं. मैं खुद को रिप्रेजेंट कर रहा हूं.

अपनी पर्सनैलिटी दिखाकर आज इस मुकाम पर हूं. इतने में ही संतुष्ट हूं. अपनी वाइफ को दिखाकर उनके जरिए ये सब चीजें नहीं करना चाहता हूं.

अदनान की बिग बॉस हाउस में अरमान से लड़ाई भी हुई थी. इस दौरान अदनान बाहर की बातें शो में लाने पर बिग बॉस के गुस्से का शिकार भी हुए.

अदनान से फैंस को काफी उम्मीदें थीं कि वो शो में तड़का लगाएंगे. लेकिन वो जल्दी आउट हो गए. घर से निकलने के बाद वो एल्विश पर भी भड़के हैं.

बात करें बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की, जल्द शो का फिनाले होने वाला है. अदनान के साथ सना सुल्तान भी एविक्ट हुई थीं. देखना होगा अगला नंबर किसका होगा.