26 SEPT
Credit: Yogen shah/Insta
एक्टर और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अदनान शेख शादी के बंधन में बंध चुके हैं. लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड आएशा संग शादी के बाद बीती रात कपल का रिसेप्शन हुआ.
अदनान के इंडस्ट्री के दोस्त भी पार्टी में शामिल हुए. नए दूल्हा-दुल्हन अदनान ने पत्नी आएशा संग खुशी-खुशी पैप्स को पोज दिए.
रिसेप्शन में अदनान ने ब्लैक एंड व्हाइट टक्सीडो पहना. उनकी दुल्हन हैवी गोल्डन एंब्रॉयडरी वाले रेड लहंगे में सजी दिखीं.
आएशा ने बैंगल्स, चोकर नेकलेस, मांग टीका, झूमर और ग्लोइंग मेकअप के साथ अपना लुक कंप्लीट किया. मास्क पहनकर अपना चेहरा छिपाया.
मीडिया से बातचीत में आएशा ने बताया कि वो पहली रसोई में शीरा बनाएंगी. उनसे पूछा गया कि 'मेहर' में उन्हें क्या मिला है?
जवाब में आएशा ने कहा- इसमें बहुत सारा पैसा मिलता है. बहुत सारा सोना भी मिला है. दुल्हन ने बताया अदनान ही उनका बहुत बड़ा तोहफा है.
आएशा और अदनान की जोड़ी को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. दोनों को मेड फॉर ईच अदर कपल बताया गया है.
अदनान की शादी के सभी फंक्शन में बिग बॉस ओटीटी 3 के उनके दोस्त और टीम 07 के मेंबर्स ने शान बढ़ाई.
सोशल मीडिया पर अदनान की शादी की तस्वीरें वायरल हैं. निकाह के दौरान एक्टर इमोशनल भी हो गए थे. तब घरवालों ने उन्हें संभाला था.