पाकिस्तान में रहता है अदनान सामी का बड़ा बेटा, क्या रिश्ते हैं खराब? सिंगर ने बताया

22 मई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सिंगर अदनान सामी अपने रिश्तों को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं. अदनान की शादी और उनके बच्चे अक्सर सुर्खियों में रहे. अब उन्होंने अपने बड़े बेटे संग रिश्ते का सच बताया है. 

कौन है अदनान का बेटा?

अदनान सामी के बड़े बेटे अजान सामी खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. अजान, अदनान और उनकी पहली पत्नी जेबा बख्तियार के बेटे हैं. माना जाता है कि दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं रहे हैं.

अब बेटे अजान को जन्मदिन की बधाई देते हुए अदनान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. उन्होंने लिखा कि लोगों को नहीं पता कि अजान और उनका रिश्ता कितना खूबसूरत है.

अदनान सामी ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरे प्यारे बेटे अजान. बहुत लोगों को हमारे रिश्ते और बॉन्ड का अंदाजा नहीं है, लेकिन ये उनकी दिक्कत है.'

'हालांकि सच ये है कि मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं. मुझे तुमपर और तुम्हारी तरक्की पर गर्व है. तुम्हारे क्राफ्ट के प्रति डेडिकेशन देख मेरा दिल खुश होता है.'

'एक पिता के रूप में मुझे ये सुनना बहुत अच्छा लगता है जब लोग मुझे कहते हैं कि उन्हें तुमसे प्यार है. दुआ है कि ये तुम्हारी जिंदगी का ये नया तुम्हारे लिए अच्छी हेल्थ, खुशी और शांति लेकर आए.'

पिता अदनान सामी के पोस्ट पर अजान ने कमेंट किया है. उन्होंने लिखा, 'अमीन. लव यू बाबा. थैंक यू सो मच.' दोनों के फैंस कमेंट सेक्शन में उनके बॉन्ड की तारीफ कर रहे हैं.

अजान सामी खान पाकिस्तान में रहते हैं. वो भी पिता अदनान की तरह सिंगर हैं. अजान ने Sophia Bilgrami से 2012 में शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं. 2022 में कपल का तलाक हो गया था.