28 JAN
Credit: Instagram
एडल्ट मूवी स्टार नेहल वडोलिया इंडस्ट्री में काफी समय से काम कर रही हैं. उन्होंने एडल्ट प्लेटफॉर्म के कई शोज में काम किया है.
एक इंटरव्यू में नेहल ने बॉलीवुड स्टार्स को लेकर शॉकिंग खुलासे किए हैं. उनका दावा है हीरोज ने उन्हें वन नाइट स्टैंड के लिए अप्रोच किया है.
वो कहती हैं- कई स्टार्स मेरे फैन भी रहे हैं, मिले भी हैं. मैसेज भी करते हैं. कई हैं जो मिलने बुलाते हैं. मुझे अप्रोच करते हैं.
लेकिन मुझे उन लोगों पर गुस्सा आता है, वो हमें अलग तरीके से देखते हैं. उन्होंने अगर मेरे प्रोजेक्ट्स देखे हैं तो चाहते हैं उनसे मिलूं, जो मैंने सीन में किया है उनके साथ वैसा करूं.
वो इतने बड़े एक्टर्स हैं ये नहीं सोचते जैसे वो अपना काम करते हैं, मेरा भी ये काम है. तुम्हें उसे काम की नजर से देखना चाहिए.
मेरी तुम तारीफ कर रहे हो, मैं तुम्हें थैंक्यू कह रही हूं. पर इसका मतलब ये नहीं कि तुम मुझे कहोगे कि मेरे घर आ, मेरे साथ रात बिताओ.
नेहल ने बताया बॉलीवुड का एक उभरता हुआ स्टार है जिसने उन्हें अप्रोच किया था. हालांकि नेहल ने स्टार का नाम रिवील नहीं किया.
नेहल के वर्कफ्रंट की बात करें तो, उन्होंने गंदी बात, बल्ड मनी, जूली, मस्तराम, फुलझड़ी, प्यार का बाजार, जलेबी बाई जैसे एडल्ट शो में काम किया है.
टीवी पर नेहल ने कुछ शोज में छोटी भूमिकाएं निभाई हैं. इनमें 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' भी शामिल है. पर ये शो उन्हें पहचान नहीं दिला पाए.