रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म एनिमल ने रिलीज होते ही गर्दा उड़ा दिया है.
एक्शन, इमोशंस हो या रोमांस... हर कैटिगरी में रणबीर की ये फिल्म एक्स्ट्रीम है. मूवी रिलीज के बाद से इसके सीन ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं.
रणबीर के एक्शन सीन्स के अलावा मूवी के इंटीमेट सीन्स की जबरदस्त चर्चा है. ट्रेलर, टीजर और गानों में रोमांटिक सीन्स की झलक सबने देखी.
लेकिन मूवी आने के बाद फैंस रश्मिका और रणबीर की सिजलिंग केमिस्ट्री देखकर हैरान हो रहे हैं. उनके बीच कई स्टीमी सीन्स फिल्माए गए हैं.
जबकि कई सीन्स पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है. बावजूद इसके एनिमल के रोमांटिक सीन्स ने हलचल मचा रखी है.
बेडरूम सीन्स के अलावा रश्मिका-रणबीर का लिपलॉक चर्चा में है. यूजर्स इन सीन्स को देख कह रहे हैं कि ये संदीप रेड्डी वांगा स्टाइल है.
संदीप की हर मूवी में स्टीमी रोमांस देखने को मिलता है. अर्जुन रेड्डी में भी कई इंटीमेट सीन्स देखने को मिले थे.
फिल्म एनिमल की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं. यूजर्स ने इसे पैसा वसूल और पावरफुल मूवी बताया है.
मूवी में काम कर रहे हर एक्टर का काम पसंद किया जा रहा है. अटकलें हैं एनिमल की सफलता के बाद इसका पार्ट 2 भी बनेगा.