21 NOV 2024
Credit: Instagram
अर्जुन कपूर का मलाइका अरोड़ा से ब्रेकअप हो चुका है. ऐसे में अकेले पड़े एक्टर को अपनी फर्स्ट लव मां मोना सिंह की याद सताने लगी है.
अर्जुन अपनी दिवंगत मां मोना को आज भी बेहद मिस करते हैं, एक्टर ने उन्हें डेडिकेट करता एक टैटू अपनी पीठ पर बनवाया है.
अर्जुन ने रब राखा नाम से टैटू बनवाया है. पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि टैटू के साथ उन्हें उनकी मां का आशीर्वाद भी मिल गया है, जो अक्सर यही कहा करती थीं.
फोटो शेयर कर अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, `मेरी मां हमेशा यही कहती थीं- 'रब राखा', समय अच्छ हो या बुरा. आज भी ऐसा लगता है जैसे वह यहीं मेरे पास हैं.
मुझे राह दिखा रही हैं, मेरा ख्याल रख रही हैं. मैंने ये टैटू `सिंघम अगेन` की रिलीज से पहले बनवाया था. और अब, जब मैं इस नए चैप्टर की दहलीज पर खड़ा हूं...
तो महसूस होता है कि मां मेरे साथ हैं, मुझे याद दिला रही हैं कि ब्रह्मांड की अपनी एक योजना है. धन्यवाद मां, मुझे विश्वास का पाठ पढ़ाने के लिए. रब राखा, हमेशा.
अर्जुन के इस पोस्ट पर बहनों अंशुला कपूर और खुशी कपूर ने भी प्यार लुटाया है. इमोजीस के जरिए अपनी फीलिंग्स शो की हैं.
वहीं फैंस भी अर्जुन का हौसला अफजाई करते दिखे, और लिखा- आपको खूब सक्सेस मिले, मां का आशीर्वाद हमेशा आपके साथ है.
बता दें, सिंघम अगेन 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थी फिल्म में अर्जुन कपूर पहली बार विलेन का किरदार निभाते नजर आए थे.