5 Sep 2024
Credit: Hina Khan
पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान कैंसर के दर्द में जी रही हैं. इनकी कीमोथेरेपी चल रही है. पल-पल के अपडेट्स हिना अपने फैन्स को पोस्ट के जरिए दे रही हैं.
हाल ही में हिना खान ने अपना हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने बताया की कीमोथेरेपी के काफी साइड इफेक्ट्स उन्हें हो रहे हैं.
हिना ने पोस्ट में लिखा- मुझे म्यूकोसाइटिस बीमारी हो गई है. हालांकि, मैं इसमें डॉक्टर की सलाह के बिना कुछ नहीं कर रही हूं.
"इसे कैसे ठीक करना है, सबकुछ डॉक्टर्स बता रहे हैं. अगर आपमें से कोई इससे जूझ रहा है या फिर इसके इलाज के बारे में जानता है तो मुझे सलाह दें."
"बहुत मुश्किल हो रहा है, क्योंकि मैं कुछ भी खा नहीं पा रही हूं. आप लोगों की दुआ मेरे बहुत काम आएगी. प्लीज सलाह दें."
बता दें कि म्यूकोसाइटिस बीमारी एक तरह की मेडिकल कंडीशन होती है, जिसमें इंसान की म्यूकस मेम्ब्रेन डैमेज हो जाती है.
ये इंसान के मुंह और गले में होती है. डाइजेस्टिव और रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट इसमें डैमेज हो सकता है. हिना को भी ये हो गई है, वो काफी परेशान हैं.