कैंसर से जीती जंग, अब चेहरे-गर्दन के दाग ने किया परेशान, एक्ट्रेस बोली- क्या गलत कर रही हूं

6 AUG

Credit: Instagram

टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल ब्रेस्ट कैंसर का सामना कर चुकी हैं. 2022 में उन्हें ये बीमारी हुई थी, ठीक होने के बाद से एक्ट्रेस अपनी फिटनेस पर पूरा ध्यान देती हैं.

मुश्किल में छवि

लेकिन छवि अब फिर से नई परेशानियों में घिर गई हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया कि उन्हें रैशेज और सफेद धब्बों की दिक्कत हो गई है. इसका ट्रीटमेंट भी नहीं हो पा रहा है. 

छवि ने फोटोज शेयर किए जहां उनके गले और हाथों पर सफेद दाग नजर आ रहे हैं. लेकिन वो मुस्कुरातीं...हिम्मत से पोज करती दिख रही हैं. 

छवि ने लिखा- जो कोई भी किसी भी संघर्ष से गुजर रहा है, वो इस बात से सहमत होगा कि आपके कंट्रोल में चीजें न होना एक्चुअल में निराशाजनक है. मेरा ल्यूपस (SLE) रैश वापस आ रहा है.

भले ही मैं इससे डरने वाली नहीं हूं, लेकिन ये दुखद लगता है कि मैं ये नहीं बता सकती कि इन रैशेज का कारण क्या है, जो हमेशा एक सफेद, रंगहीन निशान छोड़ जाते हैं. 

मेरे शरीर पर अब इनमें से 100 हैं (चेहरा, गर्दन, पीठ, हाथ, छाती, पेट) और मुझे कुछ नहीं पता है मैं क्या गलत कर रही हूं या इसे ठीक करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए. 

डॉक्टर सलाह देने में फेल हो रहे हैं. बाकी मेडीसिन्स भी काम नहीं कर रहीं. मैं स्टेरॉयड पर वापस आ गई हूं. लेकिन अभी तक कोई सुधार नहीं हुआ. रैशेज होते हैं, और फिर सब शांत हो जाता है.

जब तक कि फिर से रैशेज नहीं हो जाते. मैं इसे इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि आपको याद रहे, भले ही जीवन में, हमेशा कुछ ऐसा होता है जो गलत होता दिखता है. 

फिर भी हमें अपने मिलने वाली दुआओं को गिनना जारी रखना चाहिए. मेरे पैर की अंगुली की चोट में फ्रैक्चर नहीं है, मेरी पीठ का दर्द कंट्रोल में है, प्रोफेशनली भी अच्छी चीजें हो रही हैं.

मेरे बच्चे वंडरफुल हैं, और मैं ऐसे लोगों से घिरी हुई हूं जो मुझसे प्यार करते हैं. ल्यूपस…? की मां की आंख. मुझे मेरी जिंदगी से बहुत प्यार है.