Source: Instagram 26 Feb 2023

कृष्ण भक्ति में डूबी मशहूर एक्ट्रेस, भूली ग्लैमर! फेक MMS वीडियो लीक होने पर झेली थी बदनामी

 कृष्ण भक्ति में डूबी एक्ट्रेस

भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित का बदला हुआ अवतार देखकर कई लोग हैरान हैं.

प्रियंका पंडित ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाकर कृष्ण की भक्ति में डूबी रहती हैं. 

एक्ट्रेस के सोशल मीडिया हैंडल पर कई ऐसी तस्वीरें और वीडियोज हैं, जिनमें वो कन्हैया संग बातचीत करते और उनकी भक्ति में डूबी नजर आ रही हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो प्रियंका अपना ज्यादातर समय वृंदावन में बिताती हैं. मौका मिलते ही एक्ट्रेस बांके बिहारी के दर्शन करने पहुंच जाती हैं. 

एक्ट्रेस ने श्री कृष्ण संग एक तस्वीर शेयर करके उन्हें दोस्त बताया. एक्ट्रेस ने लिखा- मेरे प्यारे सखा. आपने मेरा जीवन बदल दिया. क्या कहूं आप मेरे सबकुछ हो. भक्ति में आगे लेके जाएं बस यही मांगती हूं.

प्रियंका पंडित अब ग्लैमर वर्ल्ड से दूर होकर श्रीकृष्ण की भक्ति में डूबी दिखती हैं.

Video Credit: Instant Bollywood

लेकिन एक समय ऐसा था, जब एमएमएस वीडियो लीक होने की वजह उन्हें काफी बदमानी झेलनी पड़ी. 

Video Credit: Instant Bollywood

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने MMS वीडियो पर चुप्पी तोड़ी थी. वीडियो लीक होने पर एक्ट्रेस ने कहा कि किसी ने उन्हें बदनाम करने के लिए फेक वीडियो में उनका नाम जोड़ा है. 

Video Credit: Instant Bollywood

एक्ट्रेस ने कहा था कि वायरल वीडियो में वो नहीं हैं. किसी ने जानकर उनकी छवि खराब करने के लिए ऐसा किया है. उनका करियर बर्बाद हो गया है. 

Video Credit: Instant Bollywood