डार्क फ‍िल्में करना चाहती हैं खुशी कपूर, रोमांट‍िक फिल्मों में एक्ट्रेस हुई थीं ट्रोल

20 March 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस खुशी कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'नादानियां' के कारण काफी ट्रेंड कर रही हैं. फैंस को उनका काम उनकी पिछली फिल्मों के मुकाबले पसंद नहीं आया.

खुशी कपूर की 'नादानियां'

'नादानियां' के बाद, फैंस के मन में सवाल है कि आखिर खुशी कौनसी फिल्म में नजर आने वाली हैं. खैर इस बात का खुलासा तो अभी नहीं हुआ है लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी फिल्मों की पसंद का जिक्र किया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान खुशी ने खुद बताया कि कौनसी फिल्में करना पसंद करेंगी. एक्ट्रेस को कॉमेडी या रोमांटिक फिल्में नहीं बल्कि हॉरर-थ्रिलर फिल्में करना पसंद है.

खुशी ने कहा, 'मुझे हमेशा से ये जानने की उत्सुकता रही है कि कैसे हॉरर-थ्रिलर फिल्में बनाई जाती हैं. शायद मैं पूरी तरह से एक हॉरर फिल्म तो नहीं लेकिन थोड़ी डार्क फिल्म करना पसंद करूंगी.'

खुशी ने आगे 'लवयापा' में अपने किरदार 'बानी' के बारे में भी बात की. उनका कहना है कि वो किरदार उनके लिए निभाना सबसे मुश्किल था क्योंकि वो असल जिंदगी में बानी जैसी नहीं हैं.  

खुशी ने अभी तक 3 फिल्मों में काम किया है जिसमें से ऑडियंस को उनकी फिल्म 'लवयापा' ज्यादा पसंद आई. उसमें उनका काम काफी अच्छा था और जुनैद संग उनकी केमिस्ट्री काफी फ्रेश नजर आई थी.

खुशी के लिए पिछला कुछ समय मुश्किल भरा रहा है. 'लवयापा' में अपने काम से तारीफें बटोरने के बाद उन्हें 'नादानियां' के लिए लगातार ट्रोल किया जा रहा है. लोग फिल्म में उनकी एक्टिंग और एक्सप्रेशन्स का मजाक उड़ा रहे हैं. 

खुशी के साथ-साथ इब्राहिम अली खान भी ट्रोल हो रहे हैं. उनकी फिल्म 'नादानियां' को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया था और शौना गौतम ने इसे डायरेक्ट किया था.