'चापलूस है, जब सफल नहीं था तब...' रणबीर के बाद कंगना का आयुष्मान पर वार

2 SEPT

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस-सांसद कंगना रनौत के निशाने पर अब आयुष्मान खुराना आ गए हैं. उन्होंने एक्टर को चापलूस बता दिया है.

कंगना के फायरबोल

कंगना ने आप की अदालत में बातचीत के दौरान आयुष्मान को खरी खरी सुनाई और कहा कि वो 'एक चापलूस बाहरी' हैं.

कंगना आगे बोलीं- उसने ही मुझ पर हमला किया था. पहले जब वो सक्सेसफुल नहीं था, तो उसने मुझे एक इंटरव्यू में रोल मॉडल बताया था. 

फिर जब उसे काम मिलना शुरू हुआ, तो उसने मुझ पर हमला किया. वो काम पाने के लिए किसी की चापलूसी करना चाहता था. 

इस महान पवित्र फिल्म इंडस्ट्री में, किसी को किसी से कोई समस्या नहीं है, समस्या सिर्फ मैं ही हूं.

कंगना आगे बोलीं- आप फिल्म इंडस्ट्री में किसी को भी दोषी नहीं ठहरा सकते. हर कोई जानता है कि वो कितने दोषी हैं. और सिर्फ आज ही नहीं बल्कि 90 और 80 के दशक में भी. 

उनके खिलाफ ड्रग केस, टाडा, मीटू- ऐसा एक भी मामला नहीं है जो उनके खिलाफ दर्ज न हुआ हो, लेकिन मैं बुरी इंसान हूं.

इससे पहले कंगना रणबीर को स्कर्ट के पीछे भागने वाला करार दे चुकी हैं. इसकी सफाई में उन्होंने कहा कि जैसे वो कोई स्वामी विवेकानंद हैं.

कंगना की मच-अवेटेड फिल्म इमरजेंसी की रिलीज टल गई है. अभी तक इसे सेंसर से क्लियरेंस नहीं मिला है.