'यूटरस नहीं तो ज्ञान मत दो' दीपिका के सपोर्ट में बोलीं ऋचा चड्ढा, फेक प्रेग्नेंसी पर दिया जवाब

25 JUNE

Credit: Instagram

एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा बेहद बेबाक हैं. हाल ही में उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा का साथ दिया था अब वो दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में आई हैं.

दीपिका के सपोर्ट में ऋचा

ऋचा ने दीपिका की प्रेग्नेंसी को फेक बताने वालों को करारा जवाब दिया है. इसके लिए उनकी तारीफ भी हो रही है.

दीपिका हाल ही में कल्कि 2898 AD के प्रमोशनल इवेंट में पहुंची थीं, जहां वो ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस के साथ हाई हील्स पहने नजर आई थीं. 

एक्ट्रेस के लुक की जितनी तारीफ हुई थी उतना ही उन्हें ट्रोल भी किया गया था. यूजर्स ने हाई हील्स पहनने पर लिखा था कि दीपिका की प्रेग्नेंसी फेक है.

इस पर काफी हाय तौबा भी मची. कई इंफ्लुएंसर्स ने दीपिका के सपोर्ट में वीडियो बनाकर बताया कि हर महिला की प्रेग्नेंसी अलग होती है. 

ऐसे ही एक वायरल हो रहे वीडियो पर ऋचा ने भी कमेंट कर अपना सपोर्ट शो किया और लिखा- यूटरस नहीं तो ज्ञान नहीं. 

ऋचा का इस तरह से दीपिका को सपोर्ट करना फैंस को भी पसंद आ रहा है. हर कोई उनकी बेबाकी की तारीफ कर रहा है. 

बता दें, ऋचा भी प्रेग्नेंट हैं. वो अपनी प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्रायमेस्टर में हैं. कभी भी उनकी डिलीवरी हो सकती है. 

वहीं दीपिका की डिलीवरी डेट सितंबर की बताई जा रही हैं. फैंस एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं.