'अनुपमा' को एक और झटका, सुधांशु के बाद इस एक्ट्रेस ने शो छोड़ा, बोली- मैं तो...

1 Sep 2024

Credit: Madalsa Sharma

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर शो 'अनुपमा' पर कोई गृहण सा लगा नजर आ रहा है. हाल ही में सुधांशु पांडे ने शो को अलविदा कहा.

मदालसा ने छोड़ा शो

अब खबर आ रही है कि शो में काव्या का रोल अदा करने वालीं मदालसा शर्मा भी शो छोड़ रही हैं. पिछले 4 सालों से ये शो दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है.

मदालसा शर्मा से जब टाइम्स नाउ ने पूछा कि क्या वो भी शो छोड़ रही हैं तो इसपर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस ने कहा- नहीं, ये आफको किसने बोला.

"मैं शो नहीं छोड़ रही हूं. मैं अभी भी 'अनुपमा' का हिस्सा हूं. इससे ज्यादा अभी मैं आप लोगों को और कुछ नहीं बता सकती हूं."

मदालसा ने ये तो क्लियर कर दिया कि वो शो नहीं छोड़ रही हैं, लेकिन दर्शकों के बीच हाइप बन गया है कि आखिर सेट पर ऐसा क्या हो रहा है जो लोग शो छोड़कर जा रहे हैं.

सुधांशु पांडे की एग्जिट ने काफी सारी कहानियों को तूल दिया. पहले खबर आई कि राजन शाही संग सुधांशु की कोई अनबन हुई जिसकी वजह से एक्टर ने शो से किनारा किया.

इसके बाद रूपाली गांगुली को इसका जिम्मेदार बताया जा रहा था, लेकिन सुधांशु ने क्लियर कर दिया कि उन्होंने किसी की वजह से शो नहीं छोड़ा. आज भी सब दोस्त हैं.