तलाक के बाद मिटाई शादी की निशानी, समांथा ने एंगेजमेंट रिंग को बनाया पेंडेंट? मिला सबूत

11 MARCH

Credit: Instagram

समांथा रुथ प्रभु ने शादी के 4 साल बाद 2021 में पति नागा चैतन्य से तलाक लिया था. रिश्ता टूटने के बाद समांथा लाइफ में मूव ऑन कर चुकी हैं.

समांथा को लेकर हुआ खुलासा

तलाक के बाद समांथा ने नागा से जुड़ी चीजों से खुद को डिसकनेक्ट करने के लिए नया पैंतरा अपनाया है.

एक्ट्रेस ने पहले वेडिंग गाउन को री-डिजाइन कर इसे ड्रेस में तब्दील किया था. खबरें हैं अब उन्होंने सगाई की डायमंड रिंग को पेंडेंट में बदल दिया है.

सूरत के एक जूलरी डिजाइनर ने दावा किया है कि सामंथा ने अपनी सगाई की अंगूठी को नेकलेस में बदला है. उन्होंने समांथा का एक वीडियो शेयर कर ये पेंडेट दिखाया है.

बताया कि एक्ट्रेस अक्सर अपने गले में इस पेंडेंट को पहनती हैं. उनके मुताबिक, आजकल समांथा की तरह कई लोग हैं जो तलाक के बाद अपनी एंगेजमेंट रिंग को नए रूप में इस्तेमाल करते हैं.

इससे पहले 2024 में उन्होंने अपनी शादी की ड्रेस को एक अवॉर्ड्स सेरेमनी के लिए रिपर्पस किया था. फैशन डिज़ाइनर कृशा बजाज ने ड्रेस में तब्दील किया था.

फैंस ने समांथा के इस आउटफिट को 'रिवेंज ड्रेस' का नाम दे दिया था. एक्ट्रेस ने इस ड्रेस की मेकिंग का वीडियो इंस्टा पर शेयर किया था.

दूसरी तरफ अटकलें हैं सामंथा डायरेक्टर राज निदिमोरू को डेट कर रही हैं. दोनों ने द फैमिली मैन 2, सिटाडेल: हनी बनी के अलावा रक्त ब्रह्मांड में काम किया है.

वहीं नागा चैतन्य ने दिसंबर 2024 में अपनी लेडीलव शोभिता धुलिपाला से दूसरी शादी की. ये शादी उनके पैतृक अन्नपूर्णा स्टूडियो, हैदराबाद में हुई थी.