सोशल मीड‍िया पर क्यों नहीं हैं अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तया, बोले- बहन है मेरी PR

5 Oct 2023

फोटो- इंस्टाग्राम

4 अक्टूबर का दिन 'द आर्चीज' कास्ट के लिए बेहद ही खास रहा. इस दिन सभी के कैरेक्टर्स रिवील किए गए. सुहाना खान फिल्म में 'विरॉनिका लॉज' के रोल में नजर आएंगी तो वहीं अगस्तया नंदा 'आर्चीज एंड्रूज' के रोल में दिखाई देंगे.

अगस्तया ने कही ये बात

हाल ही में इंडिया टुडे कॉन्क्लेव मुंबई 2023 में अगस्तया ने अपने रोल को लेकर बात की. कहा- रियल लाइफ में वह काफी आर्चीज जैसे हैं. उन्हें म्यूजिक बहुत पसंद है. 

इसी के साथ अगस्तया से पूछा गया कि वो सोशल मीडिया पर क्यों नहीं हैं? उनके नाम के सिर्फ हैशटैग्स ही देखने को मिलते हैं?

इसपर एक्टर ने कहा- हर कोई मेरे से यह सवाल करता है कि मैं सोशल मीडिया पर क्यो नहीं हूं. पर मैं आपको बता दूं कि मेरा एक सीक्रेट अकाउंट है.

"इस अकाउंट से मैं सिर्फ रील्स देखता हूं. यह मेरे नाम से तो नहीं है, पर हां, मैं सोशल मीडिया पर हूं, लेकिन ज्यादा इस्तेमाल नहीं करता."

"इसके अलावा मेरी बहन नव्या, मेरी सबसे बड़ी पीआर है. वो सोशल मीडिया पर मेरे साथ कई फोटोज अक्सर शेयर करती है. पर्सनल लाइफ अपडेट्स भी देती रहती है."

"साथ ही मेरी मम्मी भी कई बार चीजों को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देती हैं. उम्मीद करता हूं कि वो ये कॉन्क्लेव भी देख रही होंगी और हंस रही होंगी."