2 जुलाई
Credit: Yogen Shah
अंबानी परिवार के घर शहनाई बज गई है, लेकिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की नहीं बल्कि उन अंडर प्रिविलेज्ड जोड़ों के लिए जिनकी शादी मुकेश-नीता अंबानी ने कराई है.
इसकी तस्वीरें भी सामने आई, जहां नीता अंबानी और मुकेश अंबानी हाथ जोड़कर सभी का स्वागत करते दिखे.
वहीं बेटी ईशा अंबानी भी अपने पति आनंद पीरामल के साथ इस सामूहिक विवाह में मौजूद रहीं. दोनों ट्रेडिशनल वियर में खूबसूरत लगे.
तस्वीरों में उन 50 जोड़ों को भी देखा जा सकता है, जिन्होंने अंबानी परिवार के आशीर्वाद से अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की.
ये भव्य आयोजन मुंबई के ठाणे के रिलायंस कॉरपोरेट पार्क में ऑर्गनाइज कराया गया. इस समारोह की खूबसूरती देखते ही बन रही थी.
मुकेश और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी 12 जुलाई, 2024 को मुंबई में एक भव्य समारोह में राधिका मर्चेंट से शादी करने वाले हैं.
ये ग्रैंड वेडिंग 12 जुलाई 2024 को मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित वर्ल्ड जियो सेंटर में होगी. 12 जुलाई को अनंत और राधिका का विवाह होगा, 13 जुलाई को शुभ आशीर्वाद समारोह रखा गया है.
इसके बाद 14 जुलाई को इस भव्य शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा जिसमें देश दुनिया की कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी.
अंबानी परिवार की ओर से कराई गई ये सामूहिक शादी अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का ही एक हिस्सा है.