26 NOV 2024
Credit: Instagram
साउथ मेगास्टार नागार्जुन के परिवार में डबल खुशियों ने दस्तक दी है, जल्द ही उनके घर में दो दो बार शहनाई बजने वाली है.
नागार्जुन के बड़े बेटे नागा चैतन्य तो शोभिता धुलिपाला संग सात फेरे लेने ही वाले हैं लेकिन अब उनके छोटे बेटे भी घोड़ी चढ़ने को तैयार है.
30 साल की उम्र में एक्टर अखिल अक्किनेनी ने अपनी लव ऑफ लाइफ जैनब रावदजी से सगाई कर ली है. नागार्जुन ने इस गुड न्यूज को शेयर किया.
पिता नागार्जुन ने बधाई देते हुए लिखा- मैं ये बताते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं कि मेरे बेटे अखिल अक्किनेनी की हमारी होने वाली बहू जैनब से सगाई हो गई है.
हमें जैनब का हमारे परिवार में स्वागत करते हुए बेहद खुशी हो रही है. कृपया इस यंग जोड़े को बधाई देने के लिए हमारे साथ आएं. और उन्हें प्यार, खुशी और आपके अनगिनत आशीर्वाद से भरी जिंदगी की दुआ दें.
होने वाली नई बहू का परिवार में वेलकम कर पिता नागार्जुन अपनी खुशी को संभाल नहीं पा रहे हैं. फैंस भी उन्हें खूब बधाई दे रहे हैं.
वहीं अखिल ने भी सगाई की कई रोमांटिक फोटोज शेयर कर लिखा कि मुझे मेरा हमेशा साथ देने वाली मिल गई है.
अखिल की होने वाली पत्नी जैनब एक आर्टिस्ट हैं. वो हैदराबाद से हैं और 27 साल की हैं. जैनब अपनी एब्सट्रैक्ट पेंटिंग के लिए जानी जाती हैं.
जैनब लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं. वो साथ ही अपने रिश्ते को भी शोबिज वर्ल्ड से दूर रखना चाहती हैं. अपने काम की वजह से वो फिलहाल मुंबई में रहती हैं.
बता दें, अखिल की दूसरी बार सगाई हुई है, इससे पहले उन्होंने श्रिया भुपल को रिंग पहनाई थी, श्रिया बिजनेसमैन जीवीके रेड्डी की बेटी हैं.
अखिल-जैनब की शादी की डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है, फिलहाल परिवार 4 दिसंबर को नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला की शादी की तैयारी कर रहा है.