25 साल की एक्ट्रेस पर शादी का प्रेशर, किसे कर रही डेट? बोली- ग्रैंड वेडिंग...

5 Dec 2024

Credit: Ahsaas Channa

'देवों के देव महादेव' जैसे एतिहासिक सीरियल और 'कभी अलविदा न कहना' जैसी फिल्म में काम करने वालीं अहसास चन्ना ओटीटी प्लेटफॉर्म पर काफी एक्टिव हैं.

एक्ट्रेस पर है शादी का प्रेशर

वेब सीरीज और ओटीटी पर आने वाली कई फिल्मों में ये नजर आ चुकी हैं. अहसास कई प्रोजेक्ट्स पर इस समय एक साथ काम कर रही हैं, जिसके बारे में अभी उन्होंने कुछ भी रिवील करने से इनकार किया है. 

हालांकि, अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की है. अहसास का नाम पिछले कुछ सालों में कई एक्टर्स के साथ जुड़ा. 

सबसे ज्यादा अहसास का नाम 'मिसमैच्ड' एक्टर तारुक रैना संग जुड़ा. दोनों की कुछ रोमांटिक फोटोज भी काफी वायरल हुई थीं. 

अब अहसास ने बताया कि उन दोनों के बीच कुछ भी नहीं था. वो सेट पर मिले थे और अच्छी दोस्ती हुई थी. रही बात शादी की तो ऐसा कुछ नहीं है. 

अहसास ने कहा- मैं 25 साल की हूं. मुझेपर अभी से ही शादी का बहुत प्रेशर है. वो भी एक ग्रैंड शादी करने का प्रेशर. मतलब सब चाहते हैं कि मैं शादी करूं तो ग्रैंड ही करूं.

हालांकि, अहसास ने इस बारे में नहीं बताया कि इस समय वो किसे डेट कर रही हैं. पर इतना जरूर है कि एक्ट्रेस अपने काम में और अच्छी होने पर फोकस कर रही हैं.