4 Oct 2024
Credit: Ahsaas Channa
पॉपुलर एक्ट्रेस अहसास चन्ना कई वेब सीरीज का हिस्सा रह चुकी हैं. फिल्म और ओटीटी की दुनिया में ही अब ये काम करना चाहती हैं.
पर यहां तक पहुंचने के लिए अहसास को काफी पापड़ बेलने पड़े. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हीरोइन बनना था. ऐसे में वो सही समय पर सही जगह लैंड हुईं.
कैसे, अहसास ने बताया- मुझे हीरोइन बनना था. इसके लिए मुजे सही जगह पर दिखना था. मुझे सही और करेक्ट इवेंट्स में दिखना था तो मैं दिखी.
"इन्हीं इवेंट्स पर आप डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स से मिलते हो जो शोज बनाते हैं और ये करना आपके लिए बहुत जरूरी होता है. रही बात ड्रिंक करने की."
"पार्टीज में हर कोई ड्रिंक करता है. पर ये आप पर डिपेंड करता है कि आप ड्रिंक करते हो या नहीं. कोई आपको जबरदस्ती ड्रिंक करने के लिए फोर्स नहीं करता है."
"मेरी मम्मी ने मुझे हमेशा बोला है कि कभी किसी अनजान शख्स से ड्रिंक मत लो. कभी किसी पर ड्रिंक को लेकर भरोसा मत करो. मुझे सब चीजें पता हैं और मैं फॉलो करती हूं."
बता दें कि अहसास ने टीवी इंडस्ट्री में भी काफी काम किया है, लेकिन टाइपकास्ट वो न हों, इस डर से उन्होंने फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में कदम रखा.