24 दिसंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
एहसास चन्ना बॉलीवुड से लेकर ओटीटी तक का जाना पहचाना नाम रही हैं. एहसास ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. उन्होंने छोटे लड़के के रोल्स किए.
एहसास चन्ना को लड़के के रूप में शाहरुख खान की फिल्म 'कभी अलविदा न कहना', वास्तु शास्त्र, आर्यन और माय फ्रेंड गणेशा में देखा गया था. इस दौरान वो लड़के के रोल में टाइपकास्ट भी हो गई थीं.
राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'फूंक' में उन्हें पहली बार लड़की के रोल में देखा गया था. अपने करियर को याद करते हुए एक्ट्रेस ने बताया है कि बॉलीवुड में उन्हें अपने बाल बढ़ाने की इजाजत नहीं थी.
बॉलीवुड बबल संग बातचीत में एहसास ने कहा, 'मैं जब 4 साल की थी तो उन्होंने मेरी मां को मना लिया कि इसे लड़के का रोल करने दो. मेरी मां मान गई, ये सोचकर कि 'ये तो सिर्फ चार साल की है, क्या ही बुरा होगा'.'
'वास्तु शास्त्र के बाद, फिल्म हिट हुई, इंडस्ट्री में बात फैल गई कि एक नया चाइल्ड एक्टर आया है जो अच्छा है. चाइल्ड एक्टर्स के साथ ये ट्रिक है कि उसकी पर्सनैलिटी भी सही होनी चाहिए.'
'उसके बाद मैंने फॉलो अप किए, जैसे कभी अलविदा न कहना, जो कि बड़ी हिट साबित हुई. लेकिन इंडस्ट्री ने मेरे बाल नहीं बढ़ने दिए, जिसकी वजह से मेरे दिमाग पर असर हो सकता था.'
एहसास चन्ना ने बताया कि उनकी मां चाहती थी कि वो लड़के के रोल्स निभाना बंद कर दें. उन्होंने ही एहसास को 10 साल की उम्र में इस सब से बाहर निकाला और उन्हें ब्रेक देने का फैसला किया.
कुछ महीनों के ब्रेक के बाद एहसास चन्ना ने इंडस्ट्री में फिल्म 'फूंक' के साथ वापसी की थी. इसमें उन्हें पहली बार लड़की के रूप में देखा गया. अब एहसास ओटीटी की दुनिया का जाना माना चेहरा हैं.