ऐश्वर्या का होगा तलाक, कोर्ट में दी अर्जी, दो साल से पति से रह रहीं थीं अलग

8 APRIL 2024

Credit: Instagram

रजनीकांत की बेटी और साउथ की फेमस डायरेक्टर ऐश्वर्या ने एक्टर पति धनुष से फाइनली कानूनी तौर पर अलग होने का फैसला कर लिया है. 

अलग हुए ऐश्वर्या-धनुष

इनसाइडर ने इंडिया टुडे को बताया कि कपल ने चेन्नई कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दे डाली है, जल्द ही इसकी सुनवाई होगी.

ऐश्वर्या-धनुष ने सेक्शन 13B के तहत कोर्ट में अर्जी दी है और आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है.

कपल ने जनवरी 2022 में ही सेपरेशन अनाउंस किया था. बीते दो साल से दोनों अलग अलग रह रहे थे. 

हालांकि तब ऐश्वर्या और धनुष ने इसे कानूनी लेवल पर जाने से दूरी बनाई थी. माना गया कि ऐसा उन्होंने बच्चों की खातिर किया था. 

कपल के दो बेटे हैं- यत्र और लिंग. दोनों ही चेन्नई में मां ऐश्वर्या और नाना रजनीकांत के साथ रहते हैं. 

ऐश्वर्या और धनुष की शादी 2004 में हुई थी. बीच में कयास लगाए गए कि दोनों साथ आने वाले हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. 

2022 में धनुष ने अपना सेपरेशन अनाउंस कर सबको चौंका दिया था. उन्होंने लिखा था- एक दोस्त, कपल और पेरेंट्स के तौर पर 18 साल का साथ.

लेकिन आज हम वहां हैं जहां से हम दोनों के रास्ते अलग अलग हैं. हमने आपसी समझ से बेहतर भविष्य के लिए अलग होने का फैसला किया है.