'ऐश्वर्या मेरी है...', पत्नी के प्यार में दीवाना हीरो, करता है कंट्रोल? कहा- दुनिया को पता चले

17 OCT 2024

Credit: Instagram

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट टीवी की दुनिया की फेमस जोड़ी है. बिग बॉस 17 के बाद से ही दोनों खूब चर्चा में हैं. शो के दौरान इनके खूब झगड़े हुए थे.

 ऐश्वर्या के दीवाने नील 

कपल को लेकर कई बार कम्पैटिबिलिटी पर भी सवाल उठे हैं. वहीं ये भी माना जाता है कि नील ऐश्वर्या के लिए बेहद पजेसिव हैं. वो उन्हें कंट्रोल भी करते हैं.

इस पर जब कपल से सवाल किया गया तो पहले ऐश्वर्या ने कहा कि नहीं हम में से कोई भी पजेसिव नहीं है. मैं तो बोलती हूं कि जाकर लोगों से मिलो. ये इंट्रोवर्ट है. 

वहीं नील ऐश्वर्या की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि मैं जगह पर इंट्रोवर्ट या एक्सट्रोवर्ट होता हूं. लेकिन हां हम पजेसिव नहीं हैं एक दूसरे को लेकर. 

मैंने कहा है कि मैं पजेसिव नहीं हूं लेकिन मैं टेरीटोरियल हूं. मुझे कोई इशू नहीं है जिसके साथ जाना है, जहां जाना है, जिससे बात करनी है कर. 

लेकिन इस दुनिया को ये पता चलना चाहिए कि ऐश्वर्या मेरी है. ये मेरी है. तो मैं अपना हक रखता हूं, हद से ज्यादा हक नहीं जताता. 

कपल ने बताया कि वो एक दूसरे को छोटे छोटे सरप्राइज देते रहते हैं. इससे रिश्ते में मिठास बनी रहती है.

नील-ऐश्वर्या का बिग बॉस से एक वीडियो बहुत वायरल हुआ था जहां वो पत्नी की चूड़ियों और ईयर रिंग का रंग तक बताते दिखे थे. कपल को इतना प्यार में डूबा देख फैंस खूब खुश हुए थे. 

नील ऐश्वर्या को आज भी गुम है किसी के प्यार में के सेट पर प्यार हुआ था, इसके बाद कपल ने ग्रैंड शादी की थी.