'कजरा रे' पर ऐश्वर्या-आराध्या का डांस, फैमिली फंक्शन में छाईं मां-बेटी, VIDEO वायरल

1 April 2025

Credit: Social Media

बहुत कम ऐसा होता है, जब एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पूरे परिवार के साथ स्पॉट होती हों. इस बार ऐश्वर्या, बेटी आराध्या और पति अभिषेक बच्चन के साथ एक फैमिली फंक्शन में गईं.

'कजरा रे' पर ऐश्वर्या-आराध्या झूमे

दरअसल, ऐश्वर्या की रिश्तेदारी में किसी की शादी थी, जहां पूरा परिवार शामिल हुआ था. ऐश्वर्या की मां भी गई थीं. सोशल मीडिया पर इस दौरान की फोटोज वायरल हो रही हैं. 

फोटोज में देखा जा सकता है कि बेटी आराध्या भी मां ऐश्वर्या की खूबसूरती में पीछे छोड़ती दिख रही हैं. लहंगा-चोली, लॉन्ग ड्रेस और मेकअप में आराध्या बहुत सुंदर लग रही हैं. 

अभिषेक अपने सिम्पल लुक में छा रहे हैं. शादी के फंक्शन में रिसेप्शन पार्टी भी हुई थी, जिसमें ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या ने मिलकर 'कजरा रे' गाने पर डांस किया.

सोशल मीडिया पर इस दौरान का भी एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या के हुक स्टेप को फॉलो करते हुए अभिषेक और आराध्या डांस कर रहे हैं.

स्टेज पर तीनों डांस कर रहे हैं. सामने मौजूद सभी परिवार के लोग तीनों की परफॉर्मेंस एन्जॉय कर रहे हैं. कहना गलत नहीं होगा कि आज भी ऐश्वर्या में वो चार्म है जो पहले था.

बता दें कि ऐश्वर्या ने पहले से थोड़ा वजन जरूर बढ़ा लिया है, लेकिन फैन फॉलोइंग में इनकी कमी नहीं आई है. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या थोड़ा कम ही एक्टिव नजर आती हैं.