Viral Photos: देसी लुक में छाईं ऐश्वर्या-आराध्या बच्चन, पति संग रोमांटिक हुईं नई दुल्हन सोनाक्षी

14 July 2024

Credit: Social Media

एंटरटेनमेंट की दुनिया में इस हफ्ते अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी की धूम रही. अंबानी परिवार के जश्न से देश-विदेश के कई सितारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

देखें वायरल फोटोज

ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन से लेकर जाह्नवी, सारा, दीपिका हर किसी की तस्वीरों ने फैंस का दिल जीता. आइए देखते हैं इस हफ्ते के वायरल फोटोज...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी में शामिल हुए. PM मोदी ने दूल्हा- दुल्हन को आशीर्वाद दिया. 

'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी में राधिका मर्चेंट ने हैंड प्रिंटेड पिंक लहंगा-चोली पहना, जिसपर इंडियन आर्टिस्ट जयश्री बर्मन की 12 पेंटिंग्स को हैंडपेंट किया गया था. इस लुक में राधिका की तस्वीरें वायरल हैं. 

अनंत और राधिका की शादी में ऐश्वर्या राय और आराध्या बच्चन ने अपने देसी लुक से खूब लाइमलाइट लूटी.

अनंत-राधिका की शादी और शुभ आशीर्वाद दोनों फंक्शन में ऐश्वर्या अपनी लाडली बेटी आराध्या संग ही पहुंचीं. पैप्स को पोस देते हुए वो बेटी के बाल भी संवारती दिखीं. 

वरामाला के बाद मंडप से अनंत-राधिका की तस्वीर खूब वायरल हुई, जिसमें दूल्हा-दुल्हन की मुस्कान ने फैंस का दिल जीत लिया.

अनंत -राधिका की 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी में सोनाक्षी सिन्हा भी पति जहीर इकबाल संग पहुंचीं. जश्न से जहीर ने तस्वीर शेयर की है, जिसमें कपल सलमान खान और संजय दत्त संग नजर आ रहा है. 

हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां ने ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन संग खास फोटो शेयर की. तस्वीर में किम, ऐश्वर्या संग सेल्फी लेती नजर आ रही हैं. दोनों की तस्वीर वायरल है. 

नई दुल्हन सोनाक्षी ने पति जहीर संग भी कई तस्वीरें शेयर की हैं. दोनों एक दूसरे की बांहों में नजर आ रहे हैं. लाल जोड़े में सोनाक्षी राजकुमारी लग रही हैं. कपल की तस्वीरें आते ही छा गईं.

अनंत -राधिका के 'शुभ आशीर्वाद' में खुशी कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड वेदांग रैना का हाथ थामें दिखीं. जाह्नवी भी दोनों के साथ नजर आईं. तीनों की तस्वीर खूब वायरल हो रही है.