ऐश्वर्या राय की सेल्फी, बदले अंदाज में दिखीं लाडली बेटी आराध्या, एक दूजे का बनीं सहारा

5 AUG

Credit: Social Media

ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय हाल ही में बेटी आराध्या बच्चन संग न्यू यॉर्क वेकेशन से लौटी हैं.

ऐश्वर्या-आराध्या की फोटो वायरल

एयरपोर्ट से बच्चन परिवार की बहू और बेटी की तस्वीरें धड़ल्ले से सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

लेकिन अब मुंबई एयरपोर्ट से ऐश्वर्या और आराध्या बच्चन की एक अनसीन तस्वीर सामने आई है, जो इंटरनेट पर छा गई है. 

वायरल फोटो में देख सकते हैं कि ऐश्वर्या और आराध्या मुंबई एयरपोर्ट के स्टाफ के साथ सेल्फी क्लिक करती हुई दिखाई दे रही हैं. 

स्लीक ओपन हेयर और डार्क शेड लिपस्टिक में ऐश्वर्या हमेशा की तरह सुपर स्टनिंग लग रही हैं.

वहीं, ऐश्वर्या की लाडली बेटी आराध्या भी कैमरे में देखकर पोज देती दिखीं. आराध्या की क्यूट स्माइल और मासूमियत पर फैंस दिल हार बैठे हैं. 

ऐश्वर्या और आराध्या की वायरल फोटो पर यूजर्स उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे. कोई Wow लिख रहा है, तो कई ब्यूटीफुल

ऐश्वर्या और आराध्या संग अभिषेक नजर नहीं आए. बीते कुछ समय से ऐश्वर्या और आराध्या को अकेले ही स्पॉट किया जा रहा है. उनके साथ न बच्चन परिवार दिखता है और न ही अभिषेक. 

वहीं, मां-बेटी की जोड़ी फैंस को हमेशा अपने बॉन्ड से इंप्रेस करती है. कहना गलत नहीं होगा कि बड़े होकर आराध्या अपनी मां की परछाई बन गई हैं.