15 July 2024
Credit: Yogen Shah
बच्चन परिवार की बहू और ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बीते दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में नजर आई थीं.
अंबानी परिवार का फंक्शन अटेंड करने के बाद ऐश्वर्या को उनकी बेटी आराध्या संग बीती रात एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया.
ऐश्वर्या इस दौरान ऑल ब्लैक आउटफिट में नजर आईं. ब्लैक आउटफिट संग एक्ट्रेस ने ब्लैक बैग कैरी किया.
मिडिल पार्टेड ओपन हेयर और ग्लोइंग मेकअप में ऐश्वर्या किसी डीवा से कम नहीं लगीं. उन्होंने पैप्स को भी मुस्कुराकर पोज दिए.
ऐश्वर्या के साथ उनकी लाडली आराध्या भी ऑल ब्लैक लुक में उनके साथ ट्विनिंग करती नजर आईं.
ब्लैक ट्रैक सूट संग आराध्या ने ब्लैक हेयरबैंड लगाकर अपना लुक कंप्लीट किया. आराध्या बेहद क्यूट लगीं.
एयरपोर्ट पर आराध्या पैप्स से चिल्लाकर कहती दिखीं- Be Careful. पैप्स के लिए आराध्या ने जिस तरह चिंता दिखाई है, उनके इस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया.
सोशल मीडिया पर आराध्या और ऐश्वर्या के फोटोज वायरल हैं. फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आराध्या मां की परछाई हैं. दूसरे ने लिखा- दोनों बेस्ट हैं.